गृह मंत्री को हुआ कोरोना: महाराष्ट्र में आ रही कोरोना की तीसरी लहर? गृह मंत्री कोरोना पॉजिटिव संपर्क में आए लोगों से की जांच कराने की अपील की, ट्वीट कर दी जानकारी.....

गृह मंत्री को हुआ कोरोना: महाराष्ट्र में आ रही कोरोना की तीसरी लहर? गृह मंत्री कोरोना पॉजिटिव संपर्क में आए लोगों से की जांच कराने की अपील की, ट्वीट कर दी जानकारी.....

मुम्बई 28 अक्टूबर 2021। महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल कोरोना पॉजिटव पाए गए हैं. कोविड-19 के हल्के लक्षण देखे गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. दिलीप पाटिल ने ट्वीट करते हुए कहा कि हल्के लक्षण का एहसास होने के बाद मैंने कोरोना टेस्ट का फैसला किया. मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं.

गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने ट्वीट कर बताया कि हल्के लक्षणों का अनुभव करने के बाद मैंने COVID-19 का परीक्षण कराने का फैसला किया है. जिसके बाद मैं Covid-19 पॉजिटिव पाया गया हूं. मेरी हालत स्थिर है और मैं अपने डॉक्टर की सलाह का पालन कर रहा हूं. पाटिल ने उनके संपर्क में आए लोगों से भी कोरोना टेस्‍ट कराने की अपील की.

 
दिलीप वालसे पाटिल ने ट्वीट कर कहा कि, मैं नागपुर और अमरावती दौरे और अन्य कार्यक्रमों के दौरान मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से आग्रह करता हूं कि वे भी अपना कोरोना टेस्‍ट करवाएं.


बता दें कि कोरोना की बुरी मार झेलने वाले महाराष्ट्र की हालत में अब सुधार जारी है। यहां साप्ताहिक संक्रमण दर भी घटकर 1.45 फीसदी पर आ गया है लेकिन अभी भी सिंधुदुर्ग, पुणे, पालघर, सांगली, सोलापुर, नाशिक, सतारा और अहमदनगर जैसे कुछ जिले हैं जहां कोरोना संक्रमण दर सबसे ज्यादा है।


राज्य में बुधवार को कोरोना के कुल 1 हजार 485 नए केस आए और 38 मरीजों ने दम तोड़ा। फिलहाल महाराष्ट्र में कोरोना के 19 हजार 480 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें से  हजार 993 अकेले मुंबई से हैं। राज्य में अब तक कोरोना से कुल 1 लाख 40 हजार 98 लोगों की जान जा चुकी है।