LPG Cylinder Price: LPG भारत में सबसे महंगी.... दुनिया में सबसे 'महंगा' सिलेंडर खरीद रहे हैं भारतीय.... पेट्रोल-डीजल के मामले में इस पायदान पर देश.... कमाई का बड़ा हिस्सा होता है खर्च....
lpg cylinder price most expensive India petrol diesel country position earnings spent




LPG Cylinder Price
पूरी दुनिया में भारतीय लोग सबसे महंगी रसोई गैस खरीद रहे हैं. इसके साथ ही पेट्रोल के मामले में भारत तीसरे नंबर पर आता है. डीजल के मामले में 8वें पायदान पर हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस समय भारत में दुनिया की सबसे महंगी LPG गैस बिक रही है. डीजल के दाम भी 100 रुपये प्रति लीटर के पार चले गए हैं. ऐसे में यहां रोजाना इनकम का 20.9 फीसदी हिस्सा इसकी खरीद पर जाता है. भातर से आगे नेपाल 34 फीसदी, पाकिस्तान 22.8 फीसदी जैसे सात देश हैं. (LPG Cylinder Price, LPG most expensive in India, case of petrol and diesel, the country is at this position)
भारत में प्रति किलोग्राम LPG का मूल्य सबसे ज्यादा है. पर्चेजिंग पॉवर के हिसाब से एलपीजी 3.5 डॉलर प्रति किलोग्राम के भाव है, जबकि लोगों की प्रतिदिन की आय का 15.6 फीसदी हिस्सा इस पर खर्च हो रहा है. प्रति व्यक्ति की रोजाना आमदनी में से इतना बड़ा हिस्सा अन्य किसी देश में खर्च नहीं हो रहा है. पर्चेजिंग पॉवर के हिसाब से भारत के बाद तुर्की, फिजी, मेलडोवा और फिर यूक्रेन का नंबर आता है. स्विटजरलैंड, फ्रांस, कनाडा और यूके में एलपीजी गैस की कीमत लोगों की पर्चेजिंग पावर की तुलना में बहुत कम है. (LPG Cylinder Price, LPG most expensive in India, case of petrol and diesel, the country is at this position)
इसके अलावा पर्चेजिंग पावर पैरिटी के हिसाब से भारत में 1 लीटर पेट्रोल का भाव करीब $1.5 होता है. अमेरिका में 1.5 डॉलर की कीमत में बहुत कम सामान खरीदा जा सकता है क्योंकि वहां लोगों की औसत आमदनी बहुत अधिक है. भारत में 120 रुपये में काफी सामान खरीदा जा सकता है. प्रति व्यक्ति की रोजाना आय का करीब 23.5 फीसदी हिस्सा प्रति लीटर पेट्रोल खरीदने पर खर्च हो रहा है. भारत से आगे उसके दोनों पड़ोसी देश हैं. नेपाल में पेट्रोल पर रोजाना कमाई का 38.2 फीसदी हिस्सा खर्च करना पड़ रहा जबकि पाकिस्तान में 23.8 फीसदी हिस्सा पेट्रोल की खरीद पर जा रहा. (LPG Cylinder Price, LPG most expensive in India, case of petrol and diesel, the country is at this position)