CG- लूट का VIDEO: ग्राहक बनकर आया था लुटेरा... SBI ग्राहक सेवा केंद्र के मालिक के सिर पर मारी हथौड़ी... सिर फोड़कर लूटे पैसे और भाग गया.... देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो.....

Chhattisgarh Crime Video  Raipur News: SBI के ग्राहक सेवा केंद्र में घुसकर लुटेरे ने कैश लूटा और केंद्र के मालिक का सिर हथौड़ा मारकर फोड़ दिया. लुटेरा दुकान में ग्राहक बनकर पहुंचा था. दुकान में घुसकर लूट का दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियों में एक युवक दुकानदार के सिर पर हथौड़ी से हमला करने के बाद लूट करते हुये दिखाई दे रहा है. मालिक याला प्रकाश पर हमला हुआ है. CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस तलाश कर रही है.

CG- लूट का VIDEO: ग्राहक बनकर आया था लुटेरा... SBI ग्राहक सेवा केंद्र के मालिक के सिर पर मारी हथौड़ी... सिर फोड़कर लूटे पैसे और भाग गया.... देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो.....
CG- लूट का VIDEO: ग्राहक बनकर आया था लुटेरा... SBI ग्राहक सेवा केंद्र के मालिक के सिर पर मारी हथौड़ी... सिर फोड़कर लूटे पैसे और भाग गया.... देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो.....

Chhattisgarh Crime Video 

 

Raipur News: SBI के ग्राहक सेवा केंद्र में घुसकर लुटेरे ने कैश लूटा और केंद्र के मालिक का सिर हथौड़ा मारकर फोड़ दिया. लुटेरा दुकान में ग्राहक बनकर पहुंचा था. दुकान में घुसकर लूट का दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियों में एक युवक दुकानदार के सिर पर हथौड़ी से हमला करने के बाद लूट करते हुये दिखाई दे रहा है. मालिक याला प्रकाश पर हमला हुआ है. CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस तलाश कर रही है.

 

वारदात छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गंज थाना क्षेत्र के एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र फाफडीह चौक में हुई. गंज थाने की पुलिस ने इस मामले में अनजान शख्स के खिलाफ लूट का केस दर्ज किया है. याला SBI के ग्राहकों के पैसे ट्रांसफर करने का काम किया करता था, यहां फोटो कॉपी और स्टेशनरी से जुड़ा काम भी किया करता था. ग्राहक बनकर आए लुटेरे ने पहले तो फोटोकॉपी करवाई. इसके बाद अपने बैग से हथौड़ा निकालकर तीन बार जोर-जोर से याला के सिर पर दे मारा. 

 

याला वहीं बेहोश हो गया और लूटेरा कैश लेकर भाग गया. कुछ देर बाद पड़ोस के दुकानदाराें की नजर पड़ी तो उसे एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया. परिजनों को खबर दी गई. खबर पाकर याला का भाई रेलवे कर्मी वायराज अस्पताल पहुंचा. वायराज ने बताया है कि याला बात कर पाने की हालत में नहीं है. उसके सिर पर गंभीर चोट है उसका इलाज चल रहा है, दुकान से कितना कैश लूटा गया है वही बता पाएगा.

देखें वीडियो