NDA 2014/20219 में बीजेपी नरेंद्र मोदी अच्छे बहुमत से जीते लेकिन क्यों? क्या वह 2024 के चुनाव में फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे या I.N.D.I.A.देश में विपक्षी गठबंधन से बनेंगे प्रधानमंत्री?

BJP Narendra Modi won with good majority in

NDA 2014/20219 में बीजेपी नरेंद्र मोदी अच्छे बहुमत से जीते लेकिन क्यों? क्या वह 2024 के चुनाव में फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे या I.N.D.I.A.देश में विपक्षी गठबंधन से बनेंगे प्रधानमंत्री?
NDA 2014/20219 में बीजेपी नरेंद्र मोदी अच्छे बहुमत से जीते लेकिन क्यों? क्या वह 2024 के चुनाव में फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे या I.N.D.I.A.देश में विपक्षी गठबंधन से बनेंगे प्रधानमंत्री?

NBL, 09/08/2023, Lokeshwer Prasad Verma Raipur CG: BJP Narendra Modi won with good majority in NDA 2014/20219 but why? Will he again become the Prime Minister of the country in the 2024 elections or will I.N.D.I.A. become the Prime Minister from the opposition alliance in the country? पढ़े विस्तार से.... 

कौन सा कारण और किस कारण से एकदम से बीजेपी का क्रेज बढ़ा देश में जबकि बीजेपी कांग्रेस के सामने बौना था, लेकिन बीजेपी के उपर देश के लोकतन्त्र को इतना भरोसा क्यों हुआ और किस लिए हुआ इस बात का मंथन देशवासियों को जरूर करनी चाहिए, बीजेपी के सामने कांग्रेस व देश के बहुत से राजनीतिक दल जो आज विपक्षी I. N. D. I. A गठबंधन धड़ाम से क्यों गिरा और दोबारा चुनाव में उठने योग्य क्यों नहीं रहा इस बात को भी देश के लोकतन्त्र को विचार करनी चाहिए।  इन विपक्षी पार्टियो व इन दलों के नेताओं से देश के लोकतन्त्र का मोह भंग क्यों हुआ इस पर विचार खुद विपक्षी दलों के गठबंधन को करनी चाहिए, क्योकि बीजेपी 2014 के लोकसभा चुनाव में बिल्कुल भी नया था देश के लोकतन्त्र के लिए और खासकर नरेंद्र मोदी तो और भी नया था देश के लोकतन्त्र के लिए उनको रत्ती मात्र भी नही जानते थे देश के लोकतन्त्र और जानते थे तो केवल गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में जानते थे जबकि उनके उपर दाग लगा दिया गया था गोधरा कांड के विषय को लेकर लेकिन उनके उपर देश के लोकतन्त्र 2019 लोकसभा चुनाव में भरोसा क्यों किया... 

और अच्छे बहुमत से देश के प्रधानमंत्री बने और पीएम नरेंद्र मोदी देखते ही देखते सुपर से भी सुपर नेता बन गए बीजेपी और देश के लोकतन्त्र के लिए पीएम नरेंद्र मोदी राम रत्न ईमानदार नेता साबित हुआ देश दुनिया में पीएम मोदी और देश दुनिया में मोदी मोदी नाम की जयकारे लगने लगा, इतना प्रेम अपने देश के पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के उपर देश के लोकतन्त्र की। इस बात की शोध करना चाहिए विपक्षी दलों के गठबंधन I. N. D. I. A नेताओं को की हममें कमी क्या है? और अभी तक हम कमोजोर क्यों है? बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी से। तब कही जाकर 2024 के चुनाव में कुछ फायदा मिल सकता है इन विपक्षी दलों के गठबंधन नेताओं को अगर पीएम नरेंद्र मोदी सरकार को डुबाने के चक्कर में ये विपक्षी गठबंधन रहा तो कही खुद ना डूब जावे यह बात कड़वा जरूर है लेकिन सत्य है।

2014 के लोकसभा चुनाव में जब बीजेपी मैदान में उतरी तो वह भारत में श्री राम मंदिर को मुद्दा बनाकर मैदान में उतरी थी और देश में हिंदुओं की आबादी ज्यादा है और भारत कर्म प्रधान के साथ-साथ धर्म प्रधान देश भी है. गरीब देश पाकिस्तान को एक साल में आर्थिक विकास करेंगे, उतना धन भारत के मंदिरों में एक महीने में आता है, विपक्षी दलों के गठबंधन के कुछ नेताओं ने यूपी में भारत के श्री राम भक्त हिंदूओ को अयोध्या जाने से रोका और यूपी पुलिस के माध्यम से लाठी बरसाई श्री राम भक्तो के उपर, बाबरी मस्जिद और श्री राम जन्म भूमि विवाद की जगह पर... 

जिसका विवाद देश के सर्वोच्च न्यायालय में हिंदू और मुस्लिम पक्षकारों द्वारा चल रहा था और इस विवाद के बाद भी भाजपा ने भारत के हिंदुओं के सामने प्रतिज्ञा की 2014 लोकसभा/विधानसभा चुनाव में और भाजपा की किस्मत भी अच्छी रही। सुप्रीम कोर्ट से शुभ संदेश आया कि श्री राम मंदिर विवाद सुलझ गया है और अब श्री राम जन्म भूमि में श्री राम मंदिर का निर्माण होगा और बावरी मस्जिद को मस्जिद बनाने के लिए दूसरी जगह जमीन दे दी जायेगी और दोनों पक्षों को न्यायालय के माध्यम से समझौता हुआ। और श्री राम जन्म भूमि में श्री राम मंदिर का शिलान्यास भी बीजेपी के पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने ही किया और अब श्री राम मंदिर बनने में कुछ ही दिन बचे हैं और फिर बीजेपी का संकल्प पूरा हो जाएगाऔर देश के हिंदुओं को उनके आराध्य भगवान मिल जाएंगे पुरूषोत्तम श्री राम मंदिर के रूप में श्री राम प्रभु के दर्शन का लाभ मिलेगा... श्री राम मंदिर ने बीजेपी को चुनाव जीतने के लिए सफलता की ओर ले जाने में अहम भूमिका निभाई और देश के हिंदुओं को बीजेपी की पीएम नरेंद्र मोदी सरकार पर भरोसा हुआ, अब विपक्ष का गठबंधन पार्टियां कुछ भी कहें श्री राम मंदिर को लेकर और इसका श्रेय देश की सर्वोच्च अदालत को दें, लेकिन भाजपा का श्री राम मंदिर निर्माण संकल्प देश के हिंदुओं की आस्था बन गया है। पीएम नरेंद्र मोदी सरकार की इस कार्य से भारत के हिंदुओं का सीना चौड़ा हो गया है।

बीजेपी की पीएम नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा हिंदुओं के देवी-देवताओं की रक्षा की जा रही है, अपने धर्म के देवी-देवताओं के उत्थान और अपने सनातन धर्म के विकास को देखकर भारत के हिंदू फूले नहीं समा रहे हैं, पहले की सरकार में देश का हिंदू धर्म के लोग निष्क्रिय थे, अब भाजपा और देश के हिंदूवादी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा श्री राम मंदिर निर्माण के बाद उनमें नया उत्साह देखा गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की बात पर खरी उतरी है और इसका लाभ देश के सभी धर्मों के लोगों को बिना किसी भेदभाव के मिल रहा है, हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई हम सब भाई-बहन हैं, वे हमें विकास के पथ पर आगे ले जा रहे हैं, अब देश के सभी वर्गों को इन सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है, अब विपक्षी दलों के नेताओं को यह दिखाई नहीं दे रहा है, तो देश का लोकतंत्र क्या कर सकता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार को चार साल होने वाले हैं. इन चार सालों में मोदी सरकार कई मुद्दों पर विपक्ष के निशाने पर रही है, लेकिन सरकार ने कई ऐसे कार्य भी किए हैं, जो कि आम जनता के हित में है. मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर आज हम आपको बता रहे हैं सरकार की ओर से किए गए वो कार्य जो काबिल-ए-तारीफ है. आइए जानते हैं मोदी सरकार की उपलब्धियां...* भ्रष्टाचार मुक्त सरकार-  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की खास बात ये है कि सरकार के मंत्री भ्रष्टाचार से दूर रहे हैं. जिस तरह पिछली सरकार 2-जी घोटाला, कोयला घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाला, हेलिकॉप्टर घोटाला, आदर्श घोटाला जैसे आरोपों में घिरी थी, उसके विपरीत मोदी सरकार में भ्रष्टाचार के मामले कम हो गए। हालांकि राज्य सरकारों पर घोटालों के आरोप लगे.

* जन-धन योजना-  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जन-धन योजना की घोषणा की थी. इस योजना का उद्देश्य देश के प्रत्येक नागरिक को बैंकिंग सुविधा से जोड़ना है और इस योजना के तहत 31.31 करोड़ लोगों को लाभ भी मिला है। कहा जा रहा है कि यह आर्थिक जगत के क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी योजना है. इसने एक सप्ताह में सबसे अधिक 1,80,96,130 बैंक खाते खोलने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया।

* जीएसटी-  जीएसटी का मतलब है एक देश, एक कर. इस नई कर प्रणाली में सभी वस्तुओं के लिए अलग-अलग कर नहीं देना होगा और पूरे देश में एक ही कर प्रणाली लागू की गई है। 1991 के बाद से अर्थव्यवस्था के उदारीकरण के बाद वित्तीय क्षेत्र में सुधार की दिशा में यह सबसे बड़ा कदम है, जिसे पिछली सरकार लागू करने की कोशिश कर रही थी। मोदी सरकार ने 1 जुलाई, 2017 को संसद के सेंट्रल हॉल में आधी रात को संसद के एक विशेष सत्र में गुड्स एंड सर्विसेज (जीएसटी) लॉन्च किया।

* उज्ज्वला योजना-  यह योजना ग्रामीण इलाकों में रहने वाले उन परिवारों के लिए वरदान साबित हुई है, जिनके पास गैस कनेक्शन नहीं था और उन्हें खाना पकाने के लिए कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। इस योजना के माध्यम से उन परिवारों को एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराया गया और ग्रामीण महिलाओं को भी सशक्त बनाया गया। इस योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में रहने वाले बीपीएल राशन कार्ड धारकों को सिलेंडर दिया जाता है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 3 करोड़ परिवार इसके लाभार्थी हैं। 

* डिजिटलीकरण जैसे महत्वपूर्ण कदम-  मोदी सरकार ने पिछले चार सालों में डिजिटलीकरण पर काफी जोर दिया है. अब बैंकिंग सेक्टर से लेकर अन्य सरकारी कार्यों में डिजिटलीकरण को बढ़ावा मिला है, जिससे लोगों को काफी राहत मिली है। इसमें भीम ऐप भी शामिल है, जो मोदी सरकार के लिए डिजिटल भुगतान को आसान बनाता है। इस ऐप के तहत सीधे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं।

* मुद्रा योजना-  प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि लघु उद्यमों को 10 लाख तक का ऋण प्रदान करने के लिए शुरू की गई एक योजना है। इन ऋणों को पीएमएमवाई के अंतर्गत वर्गीकृत किया गया है, ये ऋण वाणिज्यिक बैंकों, आरआरबी, लघु वित्त बैंकों, सहकारी बैंकों, एमएफआई और एनबीएफसी द्वारा दिए गए हैं। उम्मीदवार इन संस्थानों से लोन ले सकते हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 23 मार्च 2018 तक 2,28,144,.72 करोड़ रुपये के कुल 4,53,51,509 ऋण वितरित किए गए हैं। योजना के तहत कुल 2,20,596.05 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। आपको बता दें कि यह योजना 8 अप्रैल 2015 को लॉन्च की गई थी।

* उड़ान-  यह मोदी सरकार की अहम योजनाओं में से एक है, जिसका मकसद आम आदमी को हवाई सेवा मुहैया कराना है. इसकी शुरुआत 2016 में हुई थी और करीब 128 रूटों पर किफायती दरों पर उड़ानें उपलब्ध कराई जा रही हैं.

* स्वच्छ भारत अभियान -  इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल के पहले साल से की थी और उन्हें सफलता भी मिली. इस योजना के तहत पूरे देश में स्वच्छता के लिए विशेष कार्य किए गए हैं जिनमें शौचालयों का निर्माण और कूड़े-कचरे का निपटान शामिल है।

* पहल योजना -  डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के रूप में सब्सिडी सीधे बैंक खातों में जमा करने का निर्णय लिया गया है। इससे लीकेज और किसी भी तरह की हेराफेरी की गुंजाइश खत्म हो गई है. पहल योजना के तहत एलपीजी सब्सिडी सीधे बैंक खातों में जमा की जाती है, जिसका नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है। इस योजना के तहत 14.62 करोड़ से ज्यादा लोगों को सीधे नकद सब्सिडी मिल रही है. इस योजना ने लगभग 3.34 करोड़ फर्जी या निष्क्रिय खातों की पहचान करने और उन्हें बंद करने में भी मदद की, जिससे हजारों करोड़ रुपये की बचत हुई।

* पारदर्शिता-  मोदी सरकार में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए भी कई काम किए गए, जिनमें कोयला ब्लॉक आवंटन में पारदर्शी नीलामी, पर्यावरण मंजूरी के लिए ऑनलाइन आवेदन, कई निविदाओं के लिए ऑनलाइन प्रणाली शुरू की गई। इसके साथ ही सब्सिडी जैसी सुविधाओं में भी पारदर्शिता बरती गई।

* कौशल विकास -  प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय की ओर संचालित की जाती है। इस योजना का उद्देश्य देश के युवाओं को उद्योगों से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान करना है ताकि उन्हें रोजगार मिल सके। इसमें ट्रेनिंग की फीस सरकार खुद भरती है. इस योजना के जरिए सरकार कम पढ़े-लिखे या 10वीं, 12वीं कक्षा छोड़ने वाले युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करती है। सरकार ने 2020 तक एक करोड़ युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा है।* मेक इन इंडिया- मोदी सरकार ने भारत के विनिर्माण क्षेत्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मेक इन इंडिया पहल शुरू की। इसके तहत पूंजीगत वस्तुओं के साथ-साथ नई तकनीक और आधुनिकता को बढ़ावा दिया जाता है। इस योजना के लिए 930 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया। 

* तीन तलाक और हज यात्रा-  जिस तीन तलाक का लंबे समय से विरोध हो रहा था उस पर मोदी सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाया है. लोकसभा में कई संशोधन प्रस्ताव खारिज होने के बाद सरकार ने 'मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक' को पारित कराने का महत्वपूर्ण काम किया है. वहीं, सरकार ने इस साल से ही हज पर दी जाने वाली सब्सिडी खत्म कर दी है, यानी 2018 से हज पर जाने वालों को पूरा खर्च खुद उठाना होगा. बता दें कि कई मुस्लिम संगठन सब्सिडी खत्म करना चाहते थे।

* गांव, किसान, मुसलमान और UCC... पीएम मोदी ने सेट कर दिया 2024 चुनाव का एजेंडा...प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर चुन-चुनकर हमला बोला. पीएम मोदी के पूरे संबोधन के दौरान फोकस गांव, किसान, मुस्लिम, भ्रष्टाचार, समान नागरिक संहिता पर रहा, जिसके चुनावी मायने निकाले जा रहे हैं। 

* किसान:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई बार किसानों का ज़िक्र किया. मोदी ने किसान सम्मान निधि से लेकर फसल बीमा योजना तक की चर्चा कर किसानों के कल्याण के लिए सरकार के कदमों की घोषणा की और उद्यम कांग्रेस पर भी वार किया। मोदी ने नामांकन पर हमला बोला कि कांग्रेस की एक ही नीति थी.पहले कि संकट में डूबे दो और फिर कर्ज़माफ़ी झूठ बोलकर वोट की फ़सल काटो पर।

पीएम का ये दांव कांग्रेस के कर्जमाफी के वादे, किसानों की नाराजगी दूर करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है. कांग्रेस मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में सरकार बनने पर कर्ज माफ करने का वादा करती रही है. एमएसपी पर कानून को लेकर भी किसान सरकार से नाराज चल रहे हैं. तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान सड़कों पर उतर आए थे और लंबे आंदोलन के बाद केंद्र सरकार को ये कानून वापस लेने पड़े थे. लोकसभा चुनाव में किसान अगर छिटका तो सत्ता की राह बीजेपी के लिए मुश्किल हो सकती है और इसी को देखते हुए पीएम मोदी ने अब किसानों को पुराने दिन याद दिलाने के साथ ही अपनी सरकार की ओर से उठाए गए कदम भी याद दिला दिए हैं। 

* मुसलमान:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुसलमानों की भी बात की, पसमांदा मुसलमानों की हालत का जिक्र किया. पीएम मोदी ने तीन तलाक के पक्ष में बोलने वालों पर भी निशाना साधा और कहा कि वोट बैंक के भूखे लोग मुस्लिम बेटियों के साथ अन्याय कर रहे हैं. अगर तीन तलाक इस्लाम का अनिवार्य हिस्सा है तो कतर, जॉर्डन, इंडोनेशिया जैसे देशों ने इसे क्यों रोका।पीएम मोदी के पसमांदा मुसलमान, तीन तलाक पर फोकस को लेकर वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर श्रीराम त्रिपाठी कहते हैं कि बीजेपी अब हार्ड हिंदुत्व की अपनी इमेज से बाहर आना चाह रही है. मुस्लिम समाज में उपेक्षित पसमांदा मुसलमान बीजेपी की रणनीति के केंद्र में हैं. पार्टी शायद ये समझ रही है कि हिंदुत्व के नाम पर जितने हिंदू साथ आ सकते थे, उतने आ चुके. अब कुछ छिटक सकते हैं और ऐसे में अगर कुछ पसमांदा मुस्लिम भी साथ आ गए तो ये 'चेरी ऑन केक' वाली बात होगी। समान नागरिक संहिता(UCC): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी समान नागरिक संहिता पर खुलकर बात की और विपक्ष पर इसे भड़काने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भारत के मुस्लिम भाई-बहनों को समझना होगा कि कौन सी राजनीतिक पार्टियां उन्हें भड़का कर राजनीतिक फायदा उठा रही हैं. पीएम ने यूसीसी की ओर इशारा करते हुए कहा कि अगर किसी सदन में एक सदस्य के लिए एक कानून हो और दूसरे सदस्य के लिए दूसरा, तो क्या सदन चल पाएगा? ऐसी दो व्यवस्थाओं से देश कैसे चल पाएगा?I. N. D. I. विपक्षी दलों के गठबंधन के नेताओं के पास पीएम नरेंद्र मोदी सरकार को टक्कर देने के लिए कोई मजबूत मुद्दा नहीं है, केवल मणिपुर को लेकर एक मुद्दा है, जिसे धीरे-धीरे पीएम नरेंद्र मोदी सरकार और गृह मंत्री अमित शाह सुलझा लेंगे अच्छे नीति से और अब देश में महंगाई दर बढ़ गई है, दोनों दलों के नेताओं के बीच इस राजनीतिक लड़ाई का फायदा देश के कुछ गद्दार किस्म के बिचौलिए (दलाल) उठा रहे हैं। भारत में महंगाई दर को बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रहा है और ये सब सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी सरकार को गिराने के लिए है, जैसे ही पीएम नरेंद्र मोदी 2024 का चुनाव जीतेंगे, देश की महंगाई दर बिल्कुल ठीक हो जाएगी।