Daler Mehndi Arrested: मशहूर पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी गिरफ्तार... कबूतरबाजी केस में 2 साल कैद की सजा बरकरार... जेल भेजा जाएगा... जानिए क्या है मानव तस्करी का वो केस....
Daler Mehndi Human Trafficking Case, famous punjabi singer Daler Mehndi Arrested डेस्क. पंजाब के मशहूर सिंगर दलेर मेहंदी को 2018 के कबूतर बाजी मामले में सजा हुई है. दलेर मेहंदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पंजाबी गायक दिलेर मेहंदी कोएक मानव तस्करी केस को लेकर गिरफ्तार किया गया है. दिलेर मेहंदी को पहले इस केस में दो साल कैद की सजा सुनाई गई थी. इसके बाद पटियाला कोर्ट में सुनवाई की गई और अब कोर्ट ने भी इस सजा बरकरार रखा है और उन्हें हिरासत में लेने के लिए कहा है. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है.




Daler Mehndi Human Trafficking Case, famous punjabi singer Daler Mehndi Arrested
डेस्क. पंजाब के मशहूर सिंगर दलेर मेहंदी को 2018 के कबूतर बाजी मामले में सजा हुई है. दलेर मेहंदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पंजाबी गायक दिलेर मेहंदी कोएक मानव तस्करी केस को लेकर गिरफ्तार किया गया है. दिलेर मेहंदी को पहले इस केस में दो साल कैद की सजा सुनाई गई थी. इसके बाद पटियाला कोर्ट में सुनवाई की गई और अब कोर्ट ने भी इस सजा बरकरार रखा है और उन्हें हिरासत में लेने के लिए कहा है. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है.
इस केस में अब पहले ही कोर्ट ने मेहंदी को दोषी करार दिया था और सजा सुना दी थी, अब कोर्ट ने इस सजा को बरकरार रखा है. आरोप है कि दलेर मेहंदी पर कुछ लोगों को गैर कानूनी तरीके से मानव तस्करी के माध्यम से अमेरिका ले जाने का आरोप लगा था. इसके बाद ये मामला कोर्ट में चला और साल 2018 में वे दोषी पाए गए. इस वक्त पटियाला कोर्ट ने दिलेर मेहंदी की सजा को 2 साल की सजा दी थी, लेकिन उस वक्त जमानत पर रिहा भी कर दिया था.
कहा जाता है कि जब तीन साल से कम समय की सजा होती है तो कोर्ट उस वक्त जमानत पर रिहा भी कर सकती है. इसके बाद मेंहदी ने आगे याचिका दर्ज की ओर इस फैसले को बरकरार रखा गया है. अगर दलेर मेहंदी पर लगने वाले आरोपों की बात करें तो कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि दलेर मेहंदी म्यूजिक के चक्कर में कुछ लोगों को अमेरिका लेकर गए थे. बताया जा रहा है कि 10 लोगों को मानव तस्करी के माध्यम से गैर कानूनी तरीके से अमेरिका ले गए थे.
साथ ही कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि उन्हें बाहर भेजने के लिए पैसे ले भी लिए थे और उन्हें बाहर भी नहीं भेजा गया. आरोप है कि ना तो उन्हें बाहर भेजा गया और ना ही पैसे वापस दिए. साथ ही आरोप ये भी लगाए गए थे कि विदेश भेजने के लिए कबूतरबाजी का सहारा लिया गया था और उन्हें म्यूजिकल कॉस्टर्ट्स को लेकर वहां भेजा गया था. इसके साथ ही दलेर मेहंदी के भाई शमशेर मेहंदी भी इस मामले में आरोपी हैं.
दलेर मेहंदी के खिलाफ 2003 में केस दर्ज हुआ था. करीब 15 साल की सुनवाई के बाद 2018 में पटियाला की ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कोर्ट ने उन्हें 2 साल कैद और 2 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई थी. सजा 3 साल से कम होने की वजह से दलेर मेहंदी को उसी वक्त जमानत मिल गई. इस केस में आरोपी बुलबुल मेहता को बरी कर दिया गया था. वहीं शमशेर सिंह और ध्यान सिंह की मौत हो चुकी है.
कबूतरबाजी का मतलब होता है लोगों को अवैध तरीके से विदेश भेजने का धंधा. यह धंधा पंजाब ही नहीं, देश के कई हिस्सों में अलग-अलग नामों से वर्षों से जारी है. पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी विदेश में शो के लिए जाते रहते हैं. दलेर ने ट्रायल कोर्ट की सजा के फैसले को पटियाला सेशन कोर्ट में चुनौती दी थी. इसकी सुनवाई के दौरान गुरुवार को एडिशनल सेशन जज एचएस ग्रेवाल ने दलेर की याचिका को खारिज कर दिया. इसके बाद वहीं से दलेर को गिरफ्तार कर लिया गया.