डांस का VIDEO बनाते हुए आई मौत: दोस्त की बारात में डांस कर रहे युवक की गई जान.... डीजे की तेज म्यूजिक की वजह से आया हार्ट अटैक.... बारात में डीजे के पीछे नाच रहा था.... गिरा तो फिर नहीं उठा.... फिर जो हुआ......
youth died while dancing at the wedding procession, doctor says clotting in heart due to loud music of DJ उज्जैन. बारात में डीजे की धुन में डांस कर रहे एक बाराती की मौत हो गई है. घटना मध्यप्रदेश के उज्जैन की है. डाक्टरों का कहना है कि बारात में बजने वाले डीजे से युवक की जान गयी है. बारात में डीजे की तेज आवाज में युवक डांस का वीडियो बनाते-बनाते गिरा और फिर उठा ही नहीं, उसकी मौत हो गयी. डाक्टरों का कहना है कि डीजे की तेज में उसे हार्ट अटैक आ गया. मृतक युवक का नाम लालसिंह निवासी उज्जैन के पास ग्राम अंबोदिया डेम का रहने वाला था. घटना पंवासा थाना क्षेत्र की है.




youth died while dancing at the wedding procession, doctor says clotting in heart due to loud music of DJ
उज्जैन. बारात में डीजे की धुन में डांस कर रहे एक बाराती की मौत हो गई है. घटना मध्यप्रदेश के उज्जैन की है. डाक्टरों का कहना है कि बारात में बजने वाले डीजे से युवक की जान गयी है. बारात में डीजे की तेज आवाज में युवक डांस का वीडियो बनाते-बनाते गिरा और फिर उठा ही नहीं, उसकी मौत हो गयी. डाक्टरों का कहना है कि डीजे की तेज में उसे हार्ट अटैक आ गया. मृतक युवक का नाम लालसिंह निवासी उज्जैन के पास ग्राम अंबोदिया डेम का रहने वाला था. घटना पंवासा थाना क्षेत्र की है. (youth died while dancing at the wedding procession, doctor says clotting in heart due to loud music of DJ)
18 साल का लाल सिंह अपने दोस्त विजय की शादी में शामिल होने आया था. विजय की बारात गांव में निकल रही थी और बारात में लालसिंह अपने दोस्तों के साथ डीजे के पीछे नाच रहा था. इस दौरान वह मोबाइल पर वीडियो भी बना रहा था. तभी अचानक डांस करते हुए लालसिंह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया. उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे उज्जैन रैफर कर दिया. डॉक्टरों ने उज्जैन पहुंचने पर लालसिंह को मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि लालसिंह के दिल में खून का थक्का जमा हुआ था. (youth died while dancing at the wedding procession, doctor says clotting in heart due to loud music of DJ)
डॉक्टर जितेंद्र शर्मा ने बताया कि डीजे के तेज म्यूजिक की वजह से ऐसा हुआ है. डॉक्टर ने बताया कि डीजे या अन्य बड़े साउंड सिस्टम से जब तेज म्यूज़िक बजाया जाता है तो शरीर में असामान्य गतिविधियां होती हैं. तय सीमा से ज्यादा डेसिबल वाला साउंड मानव शरीर के लिए हानिकारक होता है. इसका असर दिल और दिमाग दोनों पर हो सकता है. हार्ट में क्लॉट मिला है. (youth died while dancing at the wedding procession, doctor says clotting in heart due to loud music of DJ)