मशहूर एक्टर का निधन: नहीं रहे 'लगान' फिल्म के अभिनेता... 150 से ज्यादा सुपरहिट फिल्मों में किए काम... इस बीमारी से जूझ रहे थे एक्टर.....
बॉलीवुड एक्टर जावेद खान अमरोही का निधन हो गया. जावेद खान अमरोही एक मशहूर फिल्म और टीवी अभिनेता थे. उनको नुक्कड़ जैसे धारावाहिकों के लिए भी जाना जाता है. नुक्कड़ में सफलता के बाद उन्हें गुलजार की 'मिर्जा गालिब' में एक फकीर की भूमिका निभाने का मौका मिला. उन्होंने करीब 150 फिल्मों में काम किया था. उन्होंने टीवी की दुनिया में भी अलग-अलग किरदार निभाकर दर्शकों का मनोरंजन किया था.




Famous Actor passed away
Javed Khan Amrohi Died: बॉलीवुड एक्टर जावेद खान अमरोही का निधन हो गया. जावेद खान अमरोही एक मशहूर फिल्म और टीवी अभिनेता थे. उनको नुक्कड़ जैसे धारावाहिकों के लिए भी जाना जाता है. नुक्कड़ में सफलता के बाद उन्हें गुलजार की 'मिर्जा गालिब' में एक फकीर की भूमिका निभाने का मौका मिला. उन्होंने करीब 150 फिल्मों में काम किया था. उन्होंने टीवी की दुनिया में भी अलग-अलग किरदार निभाकर दर्शकों का मनोरंजन किया था.
वह पिछले काफी समय से सांस से संबंधित बीमारी से जूझ रहे थे और पिछले एक साल से बिस्तर पर थे. उनको इलाज के लिए सांताक्रूज के सूर्या नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके दोनों फेफड़े फेल हो गए थे. दूरदर्शन की इस दोनों टीवी सीरीज ने उनके करियर में काफी मदद की. टीवी में शुरुआत से पहले उन्होंने बॉलीवुड की की फिल्मों में भी छोटी-छोटी भूमिकाएं निभाई हैं.
उनको राज कपूर की 'सत्यम शिवम सुंदरम', 'वो सात दिन', 'राम तेरी गंगा मैली', 'नखुदा', 'प्रेमरोग' आदि में भी छोटी भूमिकाओं में देखा गया. जावेद खान अमरोही को साल 2001 में आई फिल्म 'लगान' में बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए अकादमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था. इसके अलावा उन्हें 'अंदाज अपना अपना' और 'चक दे इंडिया' में भी अभिनय के लिए काफी सराहा गया था. जावेद खान ने एक इंस्टीट्यूट में बतौर एक्टिंग फैकल्टी भी काम किया है.