दो गिरफ्तारी वारंटी तमिल चार अलग-अलग मामलों में 6 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी पचपेड़ी पुलिस कि कार्यवाही पढ़े पूरी खबर




एक आरोपी चोरी का डीजल तेल बेचते चढ़े पचपेड़ी पुलिस के हत्थे एक आरोपी 15 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ हुआ गिरफ्तार। चार आरोपियों से 13 जुआ एक्ट में किया गया ₹13450 जब्त। गिरफ्तारी वारंट 02 तमिल किया गया:- १ रमेश मैहर पिता कन्हैया में है उम्र 40 साल निवासी लोहारसी थाना पचपेड़ी बिलासपुर २. बिसाहू केवट पिता सोनू सोली केवट उमरा 50 वर्ष निवासी कुकुरदी केरा हरदी थाना पचपेड़ी बिलासपुर इस्तगासा क्रमांक 01/2022 धारा 41(1-4)crpc/379IPC नाम आरोपी:- लक्ष्मी नारायण पिता गिरधारी लाल महिलांगे उम्र 35 वर्ष निवासी बिनौरी थाना पचपेड़ी बिलासपुर घटनास्थल: - ग्राम बिनोरी जब्ती:- दो प्लास्टिक जेरीकैन में भरा हुआ 25 लीटर डीजल तेल विवरण:- मुखबिर की सूचना पर आरोपी द्वारा चोरी का डीजल को बेचने के फिराक में ग्राहक का तलाश करते हुए पकड़ा गया। जिसके कब्जे से 25 लीटर डीजल तेल जब्त कर गिरफ्तारी पश्चात रिमांड पर रवाना किया गया l गुम इंसान क्रमांक 16/2021 जमुना निषाद पिता लेहरु राम निषाद उम्र 23 वर्ष निवासी सोन थाना पचपेड़ी बिलासपुर को दस्तयाब किया गया। अपराध क्रमांक 35/2022 धारा 34(2 ) आबकारी अधिनियम जब्ती:-- 15 लीटर कच्ची महुआ शराब घटनास्थल ग्राम गोडाडीह नाम आरोपी:- पंचू केवट पिता पुंत राम केवट उम्र 32 वर्ष निवासी गोडाडीह थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर विवरण:- मुखबिर की सूचना पर ग्राम गोडाडीह आरोपी के कब्जे से 15 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त कर गिरफ्तारी की गई। अपराध क्रमांक 34/2022 धारा :- 13 जुआ एक्ट जब्ती रकम:- 13450 रुपया। घटनास्थल: - ग्राम लोहारसी मयंक फ्लाई एस ब्रिक्स के पीछे नाम आरोपी: - १. मयंक साहू पिता राजू साहू उम्र 26 वर्ष निवासी लोहरसी थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर २. सार्थक तिवारी पिता सुरेंद्र तिवारी उम्र 24 साल निवासी लोहारसी थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर ३. अरुण नायक पिता साहेब लाल उम्र 26 वर्ष निवासी चिल्हाटी थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर ४. बलवंत नायक पिता हेतराम नायक उम्र 25 वर्ष नया मोहल्ला सिरगिट्टी थाना सिरगिट्टी बिलासपुर विवरण :- मुखबिर की सूचना पर ग्राम लोहरसी मयंक फ्लाई ऐश ब्रिक्स के पीछे जुआडियो के बैठकर जुआ खेलने की सूचना पर मौके में रेड कार्यवाही कर 4 जुआरियों को पकड़ा गया जिन लोग के पास से ₹13450 एवम् ताश पत्ती जब्त कर जब्ती गिरफ्तारी की कार्यवाही की गई