चमन सिंह चौहान को भारत भूषण अवार्ड से नवाजा

चमन सिंह चौहान को भारत भूषण अवार्ड से नवाजा
चमन सिंह चौहान को भारत भूषण अवार्ड से नवाजा

भीलवाड़ा। वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सेन्टर ने फिर  किया भारत वर्ष में (मेवाड़) राजस्थान का नाम रोशन   किया, इतिहास रचा है, वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सेन्टर के सचिव वन्य जीव रक्षक कुलदीप सिंह राणावत ने बताया कि, भोपाल मध्य प्रदेश में होटल आदित्य पैलेस में एंटी हरासमेंट फाउंडेशन द्वारा पूरे भारत के समाजसेवियों एवं भारत में मात्र एक वन्यजीव रक्षक को सम्मानित किया गया, जिसमें वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सेंटर के अध्यक्ष चमन सिंह चौहान को भारत भूषण अवार्ड से नवाजा गया, संस्था के अध्यक्ष ने पहले भी महाराणा मेवाड़ फाउंडेशन सक्सेस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड यूनिक बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और अब भारत भूषण इंटरनेशनल रिकॉर्ड हासिल किया है, कुलदीप सिंह राणावत ने बताया कि एक समय में इंसान सांप को देखते ही मार देता था वही आज पूरे राजस्थान में गांव गांव में स्नेक कैचर तैयार हुए हैं, जोकि पूरे साल भर बिना कोई मेहनताना लिए लोगों के घरों से सांप जैसे विशैले जीवो को रेस्क्यू कर पुनः  वन्य क्षेत्र  में छोड़ रहे हैं, उसका पूरा श्रेय चमन सिंह चौहान को जाता है यही वह व्यक्ति है, जिन्होंने अपने जीवन को वन्य जीवों को समर्पित करते हुए, विगत 22 वर्षो मे 50 हज़ार रुपए सरीसृपों ओर अन्य वन्य जीवों को सुरक्षित करतें हुए नया जीवन दिया, राजस्थान मैं सबसे पहले घरो से सांपों को रेस्क्यू कर पुनः वन्य क्षेत्र में छोड़ने जेसे अति जोखिम भरे काय॔ क्षेत्र  को चुना और लड़कियों को स्नेक कैचिंग में आगे लाने का प्रयास किया ओर अपनी जान जोखिम में डालते हुए, वन्य जीवों को मनुष्यों से ओर आम जनता को वन्य जीवों से सुरक्षित रखा, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाँलीवुड के मशहूर अभिनेता राजीव वर्मा थे।