CG ब्रेकिंग: नाबालिग को शादी का झांसा देकर बार-बार बनाता रहा शारीरिक संबंध.... फिर जो हुआ.... 9 माह से था फरार.... अपहरण कर रेप करने वाला मच्छरदानी में छिपा था.... ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे......

CG ब्रेकिंग: नाबालिग को शादी का झांसा देकर बार-बार बनाता रहा शारीरिक संबंध.... फिर जो हुआ.... 9 माह से था फरार.... अपहरण कर रेप करने वाला मच्छरदानी में छिपा था.... ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे......

बिलासपुर। 09 माह से फरार अपहरण और रेप का आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। शादी का झांसा देकर नाबालिग बालिका का अपहरण कर रेप किया था। बार-बार रहने के ठिकाने एवं मोबाईल नम्बर बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था। भगाकर कई बार बालिका का शारीरिक शोषण किया था। पुलिस ने जब आरोपी के ठिकाने पर दबिश दी तो वो मच्छरदानी के अंदर छिपा हुआ मिला है। मामला बिलासपुर जिले के थाना कोनी का है।

 

 


गिरफ्तार आरोपी विशाल गढ़ेवाल उर्फ विक्की पिता राजेन्द्र कुमार गढ़ेवाल, उम्र 23 वर्ष थाना कोनी, जिला बिलासपुर है। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी द्वारा दिनांक-07/12/2020 को थाना उपस्थित आकर अपनी नाबालिक लड़की को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया था। मामला महिला संबंधी एवं गंभीर प्रकृति का होने से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम गठित कर आरोपी एवं अपहृता बालिका के लुकने छिपने के सभी संभावित स्थानों पर लगातार पैनी नजर रखे हुए दबिश देकर पतासाजी की जा रही थी। 

 

 

इसी दौरान मुखबिर के जरिये से सूचना प्राप्त हुआ कि संदेही/आरोपी अपहृता बालिका को लेकर इन्द्रपुरी, हिर्रीमाइन्स, जिला बिलासपुर आने वाला है। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक इस सूचना पर तत्काल मुखबिर के बताये स्थान इन्द्रपुरी, हिर्रीमाइन्स बिलासपुर रवाना होकर दबिश दिया, जहां पर आरोपी विशाल गढ़ेवाल उर्फ विक्की अपने साथ अपहृता बालिका को लेकर किसी काम से गाँव आया था, पुलिस पार्टी के आने की भनक लगने घर के अन्दर मच्छर दानी में खुद को छुपाकर बचने का प्रयास किया जिसको पुलिस जवानों के द्वारा मशक्कत के बाद पकड़ने में सफलता मिली और अपहृता बालिका को सुरक्षित आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया। 

 

 

अपहृता बालिका द्वारा बताया गया कि आरोपी विशाल गढ़ेवाल उर्फ विक्की के द्वारा उसे बहला फुसलाकर शादी करने का प्रलोभन देकर जबरन शारीरिक संबंध (बलात्कार) बनाया है। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से विधिवत् रुप से गिरफ्तार माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।