CG दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार पिकअप ने मारी टक्कर.... सब्जी बेचकर साइकिल से घर लौट रहे किसान की दर्दनाक मौत.... तेज रफ्तार पर नहीं लग सकी लगाम.... लगातार हो रहे हादसे.....




बलरामपुर/ उज्जवल तिवारी। रामानुजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत आरागाही के रहने वाले किसान विजय प्रजापति सब्जी बेचकर साइकिल से अपने घर जा रहे थे, आज शाम तकरीबन 7 बजे के करीब तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने साइकिल सवार को अपनी टक्कर मार दी जिससे युवक कि दर्दनाक मौत हो गई। मृतक साइकिल सवार का नाम विजय प्रजापति है।
विजय प्रजापति रामानुजगंज से सब्जी बेचकर वापस अपने घर जा रहा था घर पहुंचने से पहले ही चोरपहरी घाट के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उसे टक्कर मार दिया और इसके बाद पिकअप वाहन भी कुछ ही मीटर दूरी पर घिसटते हुए पलट गई। इसमें पिकअप चालक को भी चोट लगी है दुर्घटना के बाद वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई।
मृतक विजय प्रजापति के शव को पोस्टमार्टम के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। उचित समय पर पहुंचती एंबुलेंस, तो बच सकती थी जान। लगातार बलरामपुर जिले में आपातकालीन सहायता नंबर 108 कि लापरवाही सामने आ रही है, घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि दुर्घटना के बाद युवक कि सांसें चल रही थी कुछ लोगों ने 108 नंबर पर अस्पताल ले जाने के लिए फोन भी लगाया लेकिन जिम्मेदार लोगों के द्वारा फोन नहीं नहीं उठाया गया जिससे जल्द से जल्द रामानुजगंज अस्पताल या फिर जिला अस्पताल नहीं पहुंच सका और युवक कि जान चली गई।