अजब-गजब: धड़ल्ले से बिक रहा 400 रुपये का छोटा सा AC.... मिनटों में कमरा कर देता है कूल.... देगा गर्मी में शानदार कूलिंग.... बिजली की खपत करता है ना के बराबर.... बेहद ही पॉपुलर.....

small AC Rs 400 sold makes the room cool in minutes Mini Portable AC Consumes little to no electricity 400 में एसी सस्ते में एसी

अजब-गजब: धड़ल्ले से बिक रहा 400 रुपये का छोटा सा AC.... मिनटों में कमरा कर देता है कूल.... देगा गर्मी में शानदार कूलिंग.... बिजली की खपत करता है ना के बराबर.... बेहद ही पॉपुलर.....
अजब-गजब: धड़ल्ले से बिक रहा 400 रुपये का छोटा सा AC.... मिनटों में कमरा कर देता है कूल.... देगा गर्मी में शानदार कूलिंग.... बिजली की खपत करता है ना के बराबर.... बेहद ही पॉपुलर.....

...

Mini Portable AC: गर्मी ने दस्तक दे दी है. ऐसे में आप अगर एक पोर्टेबल कूलिंग डिवाइस की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए Mini Portable AC एयर कंडीशनर बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है.

 

अगर आप अपने घर पर वर्क टेबल या बच्चों की टेबल पर रखने के लिए कूलिंग डिवाइस की तलाश में हैं तो आपके लिए Mini Portable AC का ऑप्शन सही रहेगा. आपको बता दें कि ये डिवाइस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगह से खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत 400 रुपये से शुरू होगा 2,000 रुपये तक जाती है. 

 

ये अलग-अलग डिजाइन और शेप में मौजूद हैं और आप अपनी पसंद का मॉडल चुन सकते हैं. अगर आपको इस पोर्टेबल एयर कंडीशनर को चलाना है तो आपको इसमें या तो ड्राई आइस का इस्तेमाल करना होता है या फिर पानी का, जिससे ये आपको कूलिंग प्रदान करता है. अगर आप भी इसे खरीदते हैं तो इसे चलाना काफी आसान है और ये बिजली की खपत ना के बराबर करता है. टेबल पर काम करने वाले लोगों के लिए ये एक बेहतरीन डिवाइस है.