अधिवक्ता ख़ूबवानी का 41वा जन्मदिन जिला न्यायालय परिसर में मनाया




भीलवाड़ा। वस्त्रनगरी के अधिवक्ता दीपक ख़ूबवानी का जिला न्यायालय परिसर में गुरुवार दोपहर जोर-शोर से 41वा जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान मौजूद लोगों ने अधिवक्ता ख़ूबवानी को माला पहनाकर, केक कटवा कर उनका मुंह मीठा करवा उनको जन्मदिन की बधाइयां दी। इस दौरान लोक अभियोजक कुणाल ओझा, उम्मेद सिंह राठौड़, शैलेंद्र वर्मा, पुनीत कुमार शर्मा, मुकेश वर्मा, गोपाल ओझा, बुद्धि प्रकाश डीडवानिया, सुखदेव शर्मा, किशोर लखवानी, गुलशन विधानी, रवि जेठानी, पंकज आडवाणी आदि मौजूद थे।