शासकीय महाविद्यालय मरवाही एनएसएस शिविर का तीसरा दिन गाँव के तालाब और मंदिर परिसर की स्वयंसेवकों द्वारा की गई साफ सफाई पोषण आहार पर बौद्धिक परिचर्चा ये रहें उपस्थित पढ़े पूरी ख़बर

शासकीय महाविद्यालय मरवाही एनएसएस शिविर का तीसरा दिन गाँव के तालाब और मंदिर परिसर की स्वयंसेवकों द्वारा की गई साफ सफाई पोषण आहार पर बौद्धिक परिचर्चा ये रहें उपस्थित पढ़े पूरी ख़बर
शासकीय महाविद्यालय मरवाही एनएसएस शिविर का तीसरा दिन गाँव के तालाब और मंदिर परिसर की स्वयंसेवकों द्वारा की गई साफ सफाई पोषण आहार पर बौद्धिक परिचर्चा ये रहें उपस्थित पढ़े पूरी ख़बर

मरवाही//अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबद्ध वीरांगना रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय मरवाही राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस पर दिनांक 09 दिसंबर 2024 को स्वयंसेवकों ने ग्राम बरौर के अलग अलग मोहल्ले में स्वच्छता कार्य किया । साथ ही माता नटेश्वरी मंदिर के पास स्थित तालाब की सफाई की गई गाँव के लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने दीवारों पर स्वच्छ भारत का स्लोगन लिखा गया ताकि ग्रामीण पढ़े और स्वच्छता को अपनाएं लेखन किया वही बौद्धिक परिचर्चा के तहत पोषण आहार विषय पर महिला एवं बाल विकास विभाग मरवाही की टीम द्वारा विस्तृत जानकारियां साझा किया गया आज के वक्ता सविता यादव ने शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान किया गया,उन्होंने बताया कि पोषण आहार हमारे स्वस्थ जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण है। यादव ने छत्तीसगढ़ के विभिन्न पौष्टिक साग भाजी (हरी सब्जियों)एवं भोजन के बारे में बातें बताई। ग्राम बरौर के सरपंच महोदय जवाहर राम के द्वारा हाई स्कूल परिसर के समतलीकरण हेतु विशेष सहयोग के तहत मुरूम भेजवाया गया जिसके समतलीकरण का कार्य आगामी दिवस पर किया जाएगा। आज के कार्यक्रम में  महिला बाल विकास विभाग से कौशल्या, सविता यादव,स्कूल के समस्त स्टॉफ,छात्र छात्राएं,कार्यक्रम अधिकारी उत्तम चंद्राकर,डॉ अनुराधा शुक्ला,रंजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।