CRIME NEWS : नशीले पदार्थ वाला चॉकलेट को स्टॉल लगाकार पढने वाले छात्रों को बेचता था शख्स, पुलिस ने दो लोगों को धर दबोचा, जाने पूरा मामला...
CRIME NEWS: The person used to sell intoxicated chocolates to the students by setting up a stall, the police arrested two people, know the whole matter... CRIME NEWS : नशीले पदार्थ वाला चॉकलेट को स्टॉल लगाकार पढने वाले छात्रों को बेचता था शख्स, पुलिस ने दो लोगों को धर दबोचा, जाने पूरा मामला...




CRIME NEWS :
नया भारत डेस्क : कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के मंगलुरु शहर में नशीले पदार्थ मिली चॉकलेट बेचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि छात्र और युवा उनके मुख्य निशाने पर थे. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान उत्तर प्रदेश के 45 वर्षीय बेचन सोनार और मंगलुरु के 49 वर्षीय मनोहर शेट के रूप में हुई है. आरोपियों को मंगलुरु दक्षिण पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस के मुताबिक, सोनार ने एक छोटा सा स्टॉल लगाया था और नशीले पदार्थ मिला चॉकलेट बेचता था. (CRIME NEWS)
नशीला पदार्थ मिला चॉकलेट बेचते थे दोनों
चॉकलेट ‘महाशक्ति मुनक्का’, ‘बम बम मुनक्का वटी’, ‘पावर मुनक्का वटी’ और ‘आनंद चूर्ण’ के नाम से बेचा जा रहा था. पुलिस ने 5500 रुपए कीमत की चॉकलेट जब्त कर ली. सोनार ने मंगलुरु में हाईलैंड जंक्शन के पास अपना स्टॉल लगाया था. एक अन्य आरोपी मनोहर मंगलुरु उत्तर पुलिस स्टेशन की सीमा में कार स्ट्रीट से संचालित होता था. (CRIME NEWS)
हजारों की कीमत के चॉकलेट बरामद
पुलिस ने उसके पास से तीन बोरियों में रखे 48 हजार रुपये कीमत के चॉकलेट जब्त किये. सैंपल लैब में भेज दिए गए हैं. आरोपियों ने इन्हें कॉलेज के छात्रों और युवा कार्यकर्ताओं को बेच दिया. पुलिस सप्लायर को पकड़ने और नेटवर्क तोड़ने के लिए भी जांच कर रही है. (CRIME NEWS)