Vastu Tips : सुखी हुई तुलसी को ना करें फेंकने की गलती! करें ये आसान सा उपाय, घर में होगी धन की वर्षा...
Vastu Tips: Don't make the mistake of throwing away dried basil! Do this simple remedy, there will be rain of money in the house. Vastu Tips : सुखी हुई तुलसी को ना करें फेंकने की गलती! करें ये आसान सा उपाय, घर में होगी धन की वर्षा...




Vastu Tips :
नया भारत डेस्क : घर बनाने से लेकर सामान की सजावट तक वास्तु टिप्स का पालन किया जाता है. वास्तु शास्त्र में घर में कुछ पौधे को लगाना भी बेहद शुभ माना जाता है. इसी तरह तुलसी के पौधे को लगाना भी शुभ माना गया है. मान्यता है कि घर में तुलसी के पौधे को लगाने से सुख समृद्धि आती है. लेकिन तुलसी सूखनी नहीं चाहिए. तुलसी के सूखने को कुछ लोग बहुत अशुभ मानते हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि सूखी तुलसी और इसके पत्तों का भी बहुत महत्व होता है. इसका सही से उपाय करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. इससे घर में धन की वृद्धि होती है. आइए आज हम आपको भोपाल निवासी ज्योतिषाचार्य विनोद सोनी पोद्दार के मुताबिक सूखी तुलसी के उपाय बताते हैं. (Vastu Tips)
1.लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी के पास रखें: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत पवित्र माना गया है. इसकी रोजाना पूजा करने से धन की देवी लक्ष्मी बहुत खुश होती हैं. सूखी तुलसी के पत्ते का भी बहुत महत्व होता हैं. आप सूखी तुलसी के पत्तियों को लाल कपड़े में बांध कर अपने घर में तिजोरी के पास रखे दें. इससे देवी लाक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती हैं. इससे सुख-समृद्धि का वास होता है. इसके पत्तों की महक से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. (Vastu Tips)
2.बाल-गोपाल को नहलाएं: अगर आपके घर में बाल-गोपाल हैं तो आप भी रोजाना अपने बाल-गोपाल को तुलसी पानी से नहला सकती हैं. इसके लिए रोज सुबह पानी में सूखी पत्तियों को डालकर बाल-गोपाल की प्रतिमा को स्नान कराएं. यह शुभ माना जाता है. (Vastu Tips)
3.भगवान कृष्ण को भोग लगाएं: भगवान कृष्ण को तुलसी बेहद प्रिय हैं. आप तुलसी की सूखी पत्तियों को किसी मिष्ठान में मिलाकर भगवान कृष्ण को भोग लगा सकते हैं. इससे भगवान कृष्ण बहुत खुश होते हैं. रोजाना यह उपाय करने से भक्तों को भगवान कृष्ण का आशीर्वाद मिलता है. भगवान कृष्ण के भक्तों को उनकी कृपा प्राप्त होती है. (Vastu Tips)