Artificial Intelligence AI Airhostess Sama : दुनिया की पहली AI एयर होस्टेस रिवील, अब फ्लाइट में ये करेगी आपका Welcome, देखें कैसा है लुक...
Artificial Intelligence AI Airhostess Sama: World's first AI air hostess revealed, now she will welcome you in the flight, see how she looks... Artificial Intelligence AI Airhostess Sama : दुनिया की पहली AI एयर होस्टेस रिवील, अब फ्लाइट में ये करेगी आपका Welcome, देखें कैसा है लुक...




Artificial Intelligence AI Airhostess Sama:
नया भारत डेस्क : दुनियाभर के अलग अलग क्षेत्रों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का जमकर इस्तेमाल किया जा रहा। AI का इस्तेमाल इतना अधिक बढ़ चुका है कि अब कंपनिया AI Human को भी तैयार कर रही हैं। इसी क्रम में दुनिया की एक दिग्गज एयर लाइंस ने अपने केबिन क्रू में AI Airhostess को शामिल किया है। (Artificial Intelligence AI Airhostess Sama)
आपको बता दें कि अभी तक डिजिटल वेबसाइट पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का जमककर इस्तेमाल हो रहा है लेकिन अब AI की मदद से Digital Human तैयार किए जा रहे हैं। इसका लेटेस्ट उदाहरण Qatar Airways में आपको देखने को मिलेगा। Qatar ने अपनी सरकारी एयलाइन में AI Sama को एयर होस्टेस के तौर पर शामिल किया है। (Artificial Intelligence AI Airhostess Sama)
बता दें कि Web Summit के दौरान कतर ने Qatar Airways में AI बेस्ड एयर होस्टेस का डेमो पूरी दुनिया में दिखाया था। कंपनी का कहना है कि ये AI एयर होस्टेस किसी भी तरह से ह्यूमन केबिन क्रू को रिप्लेस नहीं करेगा बल्कि इसे एक्स्ट्रा फीचर के तौर पर शामिल किया गया है। आपको बता दें कि इस कदम के बाद Qatar Airways दुनिया की पहली ऐसी एयर लाइन बन चुकी है जिसने AI Air Hostes को शामिल किया है। (Artificial Intelligence AI Airhostess Sama)
Qatar Airways became the world’s first airline to develop an Artificial Intelligence-powered digital human cabin crew — Sama 2.0 — to assist passengers with designing curated travel experiences. https://t.co/B7ilb5lxvq pic.twitter.com/Ms40SwrvKS
— Qatar Living ® (@qatarliving) March 7, 2024
कंपनी ने दी है खास ट्रेनिंग
कतर ने एयरलाइंस में डिजिटल ह्यूमन को पेश करके AI का एक नया रूप पेश किया है। कंपनी की मानें तो इससे पैंसेजर को यात्रा के दौरान एक नया एक्सपीरियंस मिलेगा। AI Air Hostess Sama को कंपनी ने फ्लाइट अटेंडेंट में शामिल करने से पहले इसे खास तरह की ट्रेनिंग दी गई है। कंपनी इसे AI Air Hostess लगातार अपडेट कर रही है जिससे यह पैसेंजर को रियल टाइम जवाब देती है। (Artificial Intelligence AI Airhostess Sama)