Woman had affair with brother-in-law : पत्नी ने देवर के साथ मिलकर पति के खिलाफ रची ये खौफनाक साजिश, देवर-भाभी के प्यार बीच बन रहा था राह का रोड़ा...

Woman had affair with brother-in-law: Wife along with brother-in-law hatched this dreadful conspiracy against her husband, The love between brother-in-law and sister-in-law was getting in the way... Woman had affair with brother-in-law : पत्नी ने देवर के साथ मिलकर पति के खिलाफ रची ये खौफनाक साजिश, देवर-भाभी के प्यार बीच बन रहा था राह का रोड़ा...

Woman had affair with brother-in-law : पत्नी ने देवर के साथ मिलकर पति के खिलाफ रची ये खौफनाक साजिश, देवर-भाभी के प्यार बीच बन रहा था राह का रोड़ा...
Woman had affair with brother-in-law : पत्नी ने देवर के साथ मिलकर पति के खिलाफ रची ये खौफनाक साजिश, देवर-भाभी के प्यार बीच बन रहा था राह का रोड़ा...

Woman had affair with brother-in-law :

 

नया भारत डेस्क : शाहजहांपुर जिले में एक विवाहिता ने अवैध संबंध के चलते अपने देवर की मदद से अपने पति की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बृहस्पतिवार को बताया कि जिले के अल्लाहगंज कस्बे में रहने वाले अनुज (40) की पत्‍नी के अपने देवर श्‍याम पाल से नाजायज रिश्‍ते थे। (Woman had affair with brother-in-law)

उन्होंने बताया कि महिला ने अपने पति से छुटकारा पाने के लिये बुधवार रात उसके खाने में जहर मिलाकर खिला दिया और इसके बाद अपने देवर श्‍याम पाल की मदद से अनुज का गला दबा दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस दौरान दोनों ने किसी वजनदार चीज से चेहरे पर प्रहार किया जिससे अनुज की मौत हो गयी। उन्‍होंने बताया कि हत्‍या के बाद से दोनों आरोपी फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है। शव को पोस्‍टमार्टम के लिये भेजा गया है। (Woman had affair with brother-in-law)

एक अन्‍य घटना में मदनापुर थाना क्षेत्र के मकरंदपुर गांव में एक व्‍यक्ति ने शराब के नशे में अपने भाई की गोली मारकर हत्‍या कर दी। अपर पुलिस अधीक्षक सुधीर जायसवाल ने बताया कि मकरंदपुर गांव में रहने वाले पप्पू यादव (40) का बेटा नरेश बुधवार की रात नल से पानी लेने गया था तभी पप्पू का बड़ा भाई महावीर यादव शराब के नशे में उससे गाली-गलौज करने लगा। आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे पप्पू ने विरोध किया। इसी बीच, महावीर ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से पप्पू को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। (Woman had affair with brother-in-law)