Mother-in-law and Son-in-law's Love Affair : लूडो खेलते-खेलते सास को दिल दे बैठा दामाद, ग्रामीणों ने दोनों को इस हाल में पकड़ा, फिर जो हुआ....ये है पूरा मामला...
Mother-in-law and Son-in-law's Love Affair: While playing Ludo, the son-in-law gave heart to the mother-in-law, the villagers caught both of them in this condition, then what happened.... this is the whole matter... Mother-in-law and Son-in-law's Love Affair : लूडो खेलते-खेलते सास को दिल दे बैठा दामाद, ग्रामीणों ने दोनों को इस हाल में पकड़ा, फिर जो हुआ....ये है पूरा मामला...




Mother-in-law and Son-in-law's Love Affair :
नया भारत डेस्क : बिहार के जमुई से हैरान कर देने वाली प्रेम कहानी सामने आई है. इसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. एक शख्स अपनी ससुराल आते-जाते अपनी विधवा चचेरी सास से प्यार कर बैठा. अपनी प्रेमिका के आगे वह सबकुछ भूल गया और पत्नी को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया. (Sas aur Damad ka Prem-Prasang)
मिली जानकारी के अनुसार ये पूरा मामला जिले के बरहट थाना क्षेत्र के एक गांव का है। सात साल पहले युवक की शादी जमुई के एक गांव में हुई थी। इस दौरान उसे दो बेटे भी हुए। फिर मोबाइल पर लूडो खेलने के दौरान युवक का चचेरी सास से संपर्क हो गया। इसके बाद दोनों का प्रेम परवान चढ़ गया। इसकी भनक दोनों के परिजनों को भी हुई। युवक अक्सर सास से मिलने जमुई आता था। युवक के मुताबिक उसका सास से तीन साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इस बीच उनकी पत्नी भी उसे छोड़कर मायके चली गई। सास ने बुधवार की रात फोन कर उसे बुलाया था, जब युवक सास के घर पर पहुंचा तो लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। (Sas aur Damad ka Prem-Prasang)
पिटाई के बाद घायल हुए युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल युवक की पहचान बांका जिले के ढोरैया निवासी ब्रह्मचारी गोस्वामी के पुत्र चंदन गोस्वामी के रूप में हुई है। इधर, पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है और घटना की जांच में जुटी है। इधर, दोनों का प्रेम-प्रसंग गांव में चर्चा का विषय बन गया है। (Sas aur Damad ka Prem-Prasang)