CRIME NEWS : शादीशुदा महिला ने पति को छोड़ पुजारी संग बनाये सम्बन्ध, फिर रोड़ा बन रहे पति को रास्ते से हटाने के लिए रची षड्यंत्र...
CRIME NEWS: A married woman left her husband and made a relationship with a priest, then hatched a conspiracy to remove her husband who was becoming a hindrance... CRIME NEWS : शादीशुदा महिला ने पति को छोड़ पुजारी संग बनाये सम्बन्ध, फिर रोड़ा बन रहे पति को रास्ते से हटाने के लिए रची षड्यंत्र...




CRIME NEWS :
नया भारत डेस्क : उत्तर प्रदेश की बस्ती से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मार डाला। आरोपी महिला और उसका प्रेमी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिए गए हैं। 10 अप्रैल को, किठिउरी रेलवे क्रॉसिंग के पास एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल मिला था। (CRIME NEWS)
हत्या को फिल्मी अंदाज में दिया अंजाम-
पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया था। लेकिन वह इलाज के दौरान मर गया। मृतक का नाम धर्मराज था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हत्या को फिल्मी ढंग से अंजाम दिया गया था। मृतक की पत्नी ने पत्थर से अपने प्रेमी को पीट-पीटर अधमरा किया।मृतक की पत्नी अपने प्रेमी के साथ पहले पति को पत्थर से पीट-पीटर अधमरा किया। (CRIME NEWS)
महिला ने पति के खिलाफ रची खौफनाकर साजिश-
इसके बाद उसे बदहवास हालत में रेल की पटरी पर फेंक दिया, ताकि मामला हत्या न लगकर खुदकुशी का लगे। मगर, आरोपियों के मंसूबे पर पानी फिर गया। पर व्यक्ति का सिर्फ एक हाथ कटा था, लेकिन वह चमत्कारिक रूप से जिंदा बच गया। रेलवे ट्रैक पर दर्द से तड़प रहे व्यक्ति की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने तुरंत रेलवे पुलिस को सूचना दी। (CRIME NEWS)
इलाज के दौरान हुई मौत-
गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन वह इलाज के दौरान मर गया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच में जुट गई। मुंडेरवा पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देने लगी तो वह हैरान रह गई। (CRIME NEWS)
पुजारी के साथ महिला का चल रहा था अफेयर-
जांच से पता चला कि मंदिर के पुजारी और मृतक धर्मराज की पत्नी के बीच एक प्रेम प्रसंग चल रहा था, ये बात उसके पति को पसंद नहीं थी। दोनों ने इस पर बहस की। धर्मराज को पत्नी ने पुजारी के साथ मार डाला।पुलिस ने कहा कि मृतक गांव से बाहर काम करता था और उसकी पत्नी अपनी बहन के घर चली गई थी। वहां से वह मंदिर जाती थी। इस दौरान उसने अपने पुजारी से अवैध संबंध बनाए। इस बात को लेकर धर्मराज और मीरा में विवाद हुआ। इसके बाद दोनों ने मिलकर धर्मराज को मार डालने का योजना बनाया। (CRIME NEWS)
हत्या के आरोपियों को हुई जेल-
इस मामले में पुलिस ने आरोपी पुजारी गुड्डू, उसके प्रेमी मीरा और उसके बहन के पति को गिरफ्तार कर लिया है। 15 अप्रैल को मुंडेरवा थाना क्षेत्र के ऊंचगांव जमोहे निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत की थी। उसके भाई की पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर उसके भाई की हत्या की है, डिप्टी एसपी प्रीति खरवार ने बताया। बाद में प्राथमिकी दर्ज कराई गई और जांच में अवैध संबंध पाया गया। मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी और उसके साढ़ू को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। (CRIME NEWS)