Ajab-Gajab : युवक ने पहले युवती संग खींच ली फोटो, फिर तस्वीर को सोशल मीडिया पर अपलोड कर शादी तुड़वा दी...
Ajab-Gajab: The young man first took a photo with the girl, then uploaded the picture on social media and broke the marriage... Ajab-Gajab : युवक ने पहले युवती संग खींच ली फोटो, फिर तस्वीर को सोशल मीडिया पर अपलोड कर शादी तुड़वा दी...




Ajab-Gajab :
नया भारत डेस्क : आजकल लोग शादी तुड़वाने के लिए कई तरीके आजमाते है. जिससे की कई लोगों की शादियाँ टूट जाती है. उत्तर प्रदेश के जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के एक इलाके में एक युवक ने एक युवती की अपने साथ तस्वीर को कथित तौर पर सोशल मीडिया पर डाल दिया और उसे परेशान करने लगा जिसके बाद पुलिस ने सोमवार को युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ये जानकारी पुलिस ने दी। प्रभारी निरीक्षक सदानन्द सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के पिता ने रविवार को तहरीर देकर इसी गांव के आर्यन पांडेय के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। (Ajab-Gajab)
उन्होंने आरोप लगाया कि आर्यन ने धोखे से उनकी बेटी के साथ खींची अपनी फोटो फेसबुक पर गलत मकसद से डाल दी और उसे परेशान करने लगा। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले का खुलासा 26 अप्रैल को हुआ, जब आर्यन ने इस तस्वीर को दिखाकर लड़की की शादी के लिए हुए रिश्ते को तुड़वा दिया। सिंह ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। (Ajab-Gajab)