CRIME NEWS : सनकी चोर! 8 महीने से चुरा रहा था पड़ोसन के अंडरगार्मेंट्स, CCTV कैमरे में हुआ खुलासा, फिर...
CRIME NEWS : Crazy thief! Was stealing neighbor's undergarments for 8 months, CCTV camera revealed, then... CRIME NEWS : सनकी चोर! 8 महीने से चुरा रहा था पड़ोसन के अंडरगार्मेंट्स, CCTV कैमरे में हुआ खुलासा, फिर...




CRIME NEWS :
नया भारत डेस्क : चोरी की घटनाएं तो जैसे अब आम बात हो गई है। आए दिन किसी ना किसी शहर से चोरी का नया मामला सामने आ ही जाता है। आपने अक्सर कीमती चीजें जैसे सोने-चांदी गहने, मोबाइल, बाइक, कार, टीवी-अलमारी जैसी चीजों के चोरी होने की खबरें सुनी होगी। लेकिन एक चोरी का बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है. (CRIME NEWS)
जहां एक महिला जब भी अपने अंडरगार्मेंट्स सुखाती तो उसे कोई चुरा लेता था. ये घटना महिला के साथ लगातार 8 महीने तक घटी. ऐसे में महिला चोर को पकड़ने के लिए नजर रखने लगी. लेकिन चोर इतना शातिर था कि, वह नजर से बचकर वारदात को अंजाम देता रहा. जिसके बाद महिला ने सीसीटीवी कैमरा का सहारा लेकर चोर को पकड़ लिया. (CRIME NEWS)
बता दें कि, पूरी घटना अहमदाबाद की धंधुका तहसील के पच्छम गांव की है. जहां 30 वर्षीय महिला के अंडरगार्मेंट्स लगातार कई महीने तक चोरी होते रहे. ऐसे में चोर को पकड़ने के लिए महिला ने एक खुफिया सीसीटीवी कैमरा कपड़े सुखाने वाले स्थान पर फिट कर दिया, ताकि वो चोर को रंगे हाथों पकड़ सके. जिसके बाद सीसीटीवी कैमरे में फुटेज देख महिला के होश उड़ गए. अंडरगार्मेंट्स चोरी करने वाला चोर उसका पड़ोसी ही निकला. (CRIME NEWS)
हालांकि, सीसीटीवी फुटेज देखने बाद महिला ने पड़ोसी को रंगेहाथ पकड़ने के लिए निगरानी करती रही. जैसे ही पड़ोसी रोज की तरह चोरी करने पहुंचा तो महिला ने उसे पकड़ लिया. जिसके बाद आरोपी उसके साथ छेड़खानी औऱ मारपीट भी की. लेकिन महिला की आवाज सुनकर उसके घर वाले मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद आरोपी और महिला के घरवालों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. मारपीट में कई लोगों के घायल होने की जानकारी है. वहीं मामले में पुलिस ने महिला के परिवालों के खिलाफ मारपीट और अंडरगार्मेंट्स चोर के खिलाफ छेड़खानी और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. (CRIME NEWS)