Bank Fraud Alert: बैंक फ्रॉड से अपने अकाउंट को बचाने के लिए Text Messages पर सावधानी...

Bank Fraud Alert: Be careful on text messages to protect your account from bank fraud... Bank Fraud Alert: बैंक फ्रॉड से अपने अकाउंट को बचाने के लिए Text Messages पर सावधानी...

Bank Fraud Alert: बैंक फ्रॉड से अपने अकाउंट को बचाने के लिए Text Messages पर सावधानी...
Bank Fraud Alert: बैंक फ्रॉड से अपने अकाउंट को बचाने के लिए Text Messages पर सावधानी...

Bank Fraud Alert :

 

नया भारत डेस्क : देश में जबसे कोरोना वायरस ने दस्तक की है, तभी से साइबर ठगी () के मामले बढ़ने लगे हैं. कुछ लोग इन्हें नजरअंदाज कर देते हैं तो वहीं कुछ लोग इन्हें ध्यान से पढ़ते हैं, वहीं कुछ लोग इनपर रिस्पॉन्स भी कर देते हैं. हालांकि आप अगर अपने बैंक अकाउंट को फ्रॉड से बचाना चाहते हैं तो कुछ खास तरह के मैसेजेस को देखते ही डिलीट कर देना चाहिए... (Bank Fraud Alert)

प्री अप्रूव्ड लोन -

कई बार आपको मैसेज आता है कि फलाने बैंक की तरफ से आपको लोन दिया जा रहा है और इसके लिए आपको डॉक्यूमेंटेशन वगैरह की जरूरत नहीं पड़ेगी.

अगर आपको भी फोन पर ऐसे मैसेज मिलते हैं तो इन्हें नजरअंदाज करके डिलीट करने में ही भलाई है क्योंकि अगर आप इन पर रेस्पॉन्ड करते हैं तो इस बात की काफी संभावना है कि आप के साथ फ्रॉड हो जाए. (Bank Fraud Alert)

बैंक ऑफर का झांसा -

आपको ऐसे मैसेज भी प्राप्त होते होंगे जिनमें ऐसी जानकारी दी जाती है कि आपकोबैंक अकाउंट खुलवाने पर या फिर कोई स्कीम लेने पर बड़ा फायदा मिलेगा. अगर आपके साथ ऐसा हो रहा है तो यकीन मानिए इन्हें नजरअंदाज करने में ही आपकी भलाई है. (Bank Fraud Alert)

इंस्टेंट कैश लोन -

अगर आपको बैंक की तरफ से इंस्टेंट कैश लोन ऑफर किया जा रहा हैऔरइसके लिए बेहद ही आसान प्रक्रिया बताया जा रहा है तो यह शेख की बात है क्योंकि जरूरी नहीं कीजो मैसेज आपको भेजा जा रहा है वह किसीवेरीफाइड माध्यम से आ रहा होइसके पीछे साजिश भी हो सकती है. (Bank Fraud Alert)

ओटीपी शेयर करने की बात -

अगर आपको कोई ऐसा मैसेज प्राप्त हुआ है जिसमें ओटीपीशेयर करने की बात कही जा रही है तो ऐसा करने की भूल न करें इससे आपको लाखों का नुकसान हो सकता है और आपके बैंक अकाउंट में रखी हुई रकम पल भर में गायब हो सकती है. (Bank Fraud Alert)