Devar Bhabhi Affair : 21 साल के देवर के साथ 35 की भाभी ने रचाई शादी! अब हो गया कांड...
Devar Bhabhi Affair: 35-year-old sister-in-law married 21-year-old brother-in-law! Now the scandal has happened... Devar Bhabhi Affair : 21 साल के देवर के साथ 35 की भाभी ने रचाई शादी! अब हो गया कांड...




Devar Bhabhi Affair :
नया भारत डेस्क : कहते हैं कि प्यार न तो जाति देखता है और न ही उम्र। प्यार कभी भी किसी से हो सकता है। ऐसा ही मामला यूपी के मुरादाबाद जिले से सामने आया है। कुंदरकी क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार रात 21 वर्षीय युवक पर इश्क का ऐसा रंग चढ़ा कि उसने 35 वर्षीय विधवा से निकाह कर लिया। दो बच्चों की मां पाकबड़ा क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। कुछ साल पहले पति की मौत के बाद विधवा से युवक की नजदीकियां बढ़ गई थी। (Devar Bhabhi Affair)
पाकबड़ा के एक गांव की रहने वाली महिला की शादी कुंदरकी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से हुआ था। कुछ दिन पहले पति की बीमारी से मौत हो गई। इधर, 35 वर्षीय महिला दो बेटियों को लालन-पालन कर रही थी। बताते हैं कि महिला के ससुर के मकान में चचेरे देवर की परचून की दुकान है। उसी दुकान से सामान लेने के दौरान महिला और चचेरे देवर की नजदीकियां बढ़ने लगीं। (Devar Bhabhi Affair)
चचेरे देवर की उम्र करीब 21 साल है। दोनों अक्सर पति-पत्नी की तरह ही रहते थे। उन्होंने शादी करने का भी फैसला कर लिया था। जब दोनों के संबंधों की जानकारी युवक के घरवालों को हुई तो उन्होंने महिला से दूरी बनाने के लिए दबाव डाला। उनका कहना था कि वह दो बच्चों की मां से बेटे की शादी नहीं करेंगे। यहां तक की उन्होंने बेटे को अपनी सम्पत्ति बेदखल करने की भी धमकी दी। (Devar Bhabhi Affair)