Indian Wedding Rituals : अपने ही बेटे की शादी में क्यों नहीं जाती माँ, क्यों नहीं देखती अपने बेटे के फेरे, जाने कारण...

Indian Wedding Rituals: Why doesn't the mother go to her own son's wedding, why doesn't she see the rounds of her son, knowing the reason... Indian Wedding Rituals : अपने ही बेटे की शादी में क्यों नहीं जाती माँ, क्यों नहीं देखती अपने बेटे के फेरे, जाने कारण...

Indian Wedding Rituals : अपने ही बेटे की शादी में क्यों नहीं जाती माँ, क्यों नहीं देखती अपने बेटे के फेरे, जाने कारण...
Indian Wedding Rituals : अपने ही बेटे की शादी में क्यों नहीं जाती माँ, क्यों नहीं देखती अपने बेटे के फेरे, जाने कारण...

Indian Wedding Rituals : 

 

नया भारत डेस्क : भारत में शादी एक पवित्र बंधन माना गया है और हिंदू धर्म में शादी को लेकर कई अनोखी परंपराएं मौजूद हैं. शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्य में सात फेरे से लेकर गृह प्रवेश तक हर एक रिवाज बेहद ही खास होता है. सात फेरों के इस पवित्र बंधन में घर-परिवार के सदस्य व रिश्तेदार शामिल होते हैं. (Indian Wedding Rituals)

लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ जगह भी एक खास परंपरा है कि मां ही अपने बेटे के विवाह नहीं देख सकती. आप में से बहुत से लोगों को यह बात पढ़कर लगेगा, लेकिन यह सच है कि कुछ क्षेत्रों में मां अपने बेटे की शादी में शामिल नहीं होती और न ही फेरे देखती. आइए जानते हैं आखिर इसके पीछे क्या वजह है? (Indian Wedding Rituals)

मुगल काल से चली आ रही है ये परंपरा

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार प्राचीन काल से ही कई क्षेत्रों में यह परंपरा चली आ रही है कि मां अपने बेटे की शादी में शामिल नहीं होती. कहते हैं कि यह परंपरा मुगल से चली आ रही है. क्योंकि इससे पहले ऐसी कोई परंपरा नहीं थी और पहले औरते अपने बेटे की शादी में शामिल होती थी. मुगल काल में महिलाएं अपने बेटे की बारात में जाती थीं, लेकिन पीछे से घर में चोरी, डकेती हो जाती थी. ऐसे में घर की देखभाल और रख-रखाव के कारण महिलाओं में बारात में ले जाना बंद कर दिया गया. (Indian Wedding Rituals)

महिलाएं अपने बेटे की शादी से जुड़े सभी रीति-रिवाजों में शामिल होती थीं लेकिन शादी वाले दिन बारात में नहीं जाती थी और इस कारण बेटे के फेरे नहीं देख पाती थीं. तभी से यह परंपरा चली आ रही है और आज भी कई जगहों पर इसका पालन किया जाता है. बता दें कि यह परंपरा बिहार, मध्यप्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में कई जगह देखने को मिलती है. (Indian Wedding Rituals)

होने लगा है बदलाव

समय के साथ-साथ अब बहुत सी चीजों व परंपराओं में बदलाव होने लगा है और लोग किसी रिवाज से पहले उसके पीछे जुड़े तथ्य को जानने की कोशिश करते हैं. अब पढ़े-लिखे समाज में मां अपने बेटे की बारात में जाती हैं और उसके फेरे भी देखती हैं. (Indian Wedding Rituals)