Brother-in-law married Sister-in-law in the Temple : साली को दिल दे बैठा जीजा, फिर जैसे ही पत्नी को चला पता, पत्नी ने कर दिया चौकाने वाला कांड...

Brother-in-law married Sister-in-law in the Temple : Brother-in-law gave his heart to his sister-in-law, then as soon as the wife came to know, the wife did a shocking incident... Brother-in-law married Sister-in-law in the Temple : साली को दिल दे बैठा जीजा, फिर जैसे ही पत्नी को चला पता, पत्नी ने कर दिया चौकाने वाला कांड...

Brother-in-law married Sister-in-law in the Temple : साली को दिल दे बैठा जीजा, फिर जैसे ही पत्नी को चला पता, पत्नी ने कर दिया चौकाने वाला कांड...
Brother-in-law married Sister-in-law in the Temple : साली को दिल दे बैठा जीजा, फिर जैसे ही पत्नी को चला पता, पत्नी ने कर दिया चौकाने वाला कांड...

Brother-in-law married Sister-in-law in the Temple :

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर कई तरह की प्यार भरी खबरें वायरल होती है। किसी को भाभी, साली, देवर, को आपस में ही प्यार हो जाता है। इतना ही नहीं एक पत्नी के होते हुए भी शादी कर लेते है। ऐसा ही मामला प्रयागराज से सामने आया है। जहां एक शादीशुदा शख्स अपनी साली को दिल दे बैठा और शादी भी कर ली। हद तो तब हो गई जब ये शादी खुद पत्नी ने कराई। दरअसल, जीजा-साली बेपनाह मोहब्बत करते थे और पत्नी भी अपनी बहन से बहुत प्यार करती थी। जब पत्नी को पति और अपनी बहन के बीच चल रहे रिश्ते के बारे में पता चला तो उसने खुद अपने पति की शादी अपनी छोटी बहन से करा दी। (Brother-in-law married Sister-in-law in the Temple)

बता दें कि ये पूरा मामला शंकरगढ़ इलाके का है। शख्स परिवार चलाने के लिए मजदूरी करता है। जिसका नाम राजकुमार है। राजकुमार की शादी कुछ साल पहले धनुहा, डांडी करछना की रहने वाली रोमी पुत्री कमल के साथ हुई थी। दोनों से एक 18 माह की बेटी अर्बी है। राजकुमार का ससुराल आने-जाने के दौरान अपनी साली से प्रेम-प्रसंग हो गया। दोनों ने एक साथ रहने का निश्चय कर लिया। वहीं रोमी भी अपनी बहन से प्यार करती थी, वह उसके बिना अलग नहीं रह सकती थी। (Brother-in-law married Sister-in-law in the Temple)

रोमी को जब पति के साथ प्रेम-प्रसंगों की जानकारी हुई तो पहले विरोध किया लेकिन बाद में वह भी राजी हो गई। बड़ी बहन ने अपनी छोटी बहन की शादी अपने  पति से कराने का फैसला कर लिया। फिर बारा थाना परिसर के मंदिर में प्रेमी-प्रेमिका जीजा और साली पहली पत्नी की मौजूदगी में दांपत्य सूत्र में बंध गए। अब तीनों एक ही परिवार में साथ रहेंगे। (Brother-in-law married Sister-in-law in the Temple)