Corona Virus: कोरोना वायरस को लेकर WHO ने किया बड़ा खुलासा, चमगादड़ नही बल्कि इस जानवर से फैला था कोरोना वायरस!

Corona Virus: WHO made a big disclosure about the corona virus, the corona virus was spread by this animal, not by bats! Corona Virus: कोरोना वायरस को लेकर WHO ने किया बड़ा खुलासा, चमगादड़ नही बल्कि इस जानवर से फैला था कोरोना वायरस!

Corona Virus: कोरोना वायरस को लेकर WHO ने किया बड़ा खुलासा, चमगादड़ नही बल्कि इस जानवर से फैला था कोरोना वायरस!
Corona Virus: कोरोना वायरस को लेकर WHO ने किया बड़ा खुलासा, चमगादड़ नही बल्कि इस जानवर से फैला था कोरोना वायरस!

Corona Virus:

 

नया भारत डेस्क : कोविड-19 वायरस एक ऐसी महामारी थी जो पुरे विश्व में हाहाकार मचा रखा था, आज भी कई देशो में इसके मरीज मिल रहे है, चीन में इसके पहले मामले की पहचान की गई थी वहां के नजदीक से एकत्रित अनुवांशिक नमूने से पता चला है कि, रैकून कुत्ते का डीएनए वायरस के साथ मिश्रित हुआ। इससे इस सिद्धांत को बल मिला है कि वायरस की उत्पत्ति प्रयोगशाला से नहीं बल्कि पशुओं से हुई थी। यह जानकारी अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों ने दी। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) WHO के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम गेब्रेयेसस ने कहा- (Corona Virus)

“ये आंकड़े इस बात का निश्चित जवाब नहीं देते कि महामारी की शुरुआत कैसे हुई। लेकिन, उस जवाब के करीब ले जाने के लिए प्रत्येक आंकड़ा महत्वपूर्ण हैं।”

कोरोना वायरस की उत्पत्ति कैसे हुई, यह स्पष्ट नहीं है। कई वैज्ञानिकों का मानना है कि सबसे अधिक संभावना यह है कि यह चीन के वुहान में पशुओं से मनुष्यों में फैला, जैसा पूर्व में कई वायरस फैले हैं। दूसरी ओर, वुहान में कई प्रयोगशालाएं हैं जहां कोरोना वायरस नमूने एकत्रित किया जाता है और उनका अध्ययन किया जाता है। ऐसे में कुछ वैज्ञानिकों के इस सिद्धांत को बल मिलता है कि हो सकता हैं कि ये वायरस उन्हीं में से किसी प्रयोगशाला से फैला हो। (Corona Virus)

नये निष्कर्ष से सवाल का समाधान नहीं होता और इन्हें औपचारिक रूप से अन्य विशेषज्ञों द्वारा समीक्षा नहीं की गई है, ना ही इसे किसी समीक्षा पत्रिका में प्रकाशित ही किया गया है। चीन के वुहान शहर के एक वन्यजीव बाजार में कई अन्य वायरस इसी तरह पशुओं से मनुष्यों में फैले थे। टेड्रोस ने अनुवांशिक जानकारी पहले साझा नहीं करने के लिए चीन की आलोचना की। (Corona Virus)

उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि “यह जानकारी तीन वर्ष पहले साझा की जानी चाहिए थी।” नमूने वुहान के हुआनन सीफूड बाजार से 2020 की शुरुआत में एकत्रित किए गए थे जहां 2019 के अंत में मनुष्यों में कोविड-19 के शुरुआती मामले सामने आए थे। टेड्रोस ने कहा कि अनुवांशिक अनुक्रमण हाल ही में चीनी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र के वैज्ञानिकों द्वारा दुनिया के सबसे बड़े सार्वजनिक वायरस डेटाबेस पर अपलोड किये गए, जिसे बाद में हटा लिया गया। (Corona Virus)

रैकून कुत्तों में मिला कोरोना वायरस

उन्होंने कहा कि हालांकि उन्हें हटाये जाने से पहले ही इन जानकारी पर एक फ्रांसीसी जीवविज्ञानी की नजर पड़ गई और उसने इसे चीन से बाहर के उन वैज्ञानिकों के समूह से साझा कर दिया। जो कोरोना वायरस की उत्पत्ति का पता लगाने में जुटा है। वैज्ञानिकों के अनुसार आंकड़ों से पता चलता है कि वन्यजीव व्यापार में शामिल एक दुकान से एकत्र किए गए कोविड के नमूनों में रैकून कुत्ते के जीन भी शामिल हैं। जिससे संकेत मिलता है कि हो सकता है कि जानवर वायरस से संक्रमित हुए हों। उनका विश्लेषण पहली बार ‘द अटलांटिक’ में आया था। आंकड़े के विश्लेषण करने वाले यूटा विश्वविद्यालय के एक वायरोलॉजिस्ट स्टीफन गोल्डस्टीन ने कहा- (Corona Virus)

‘‘इस बात की काफी संभावना हैं कि नमूने में जिस जानवर का डीएनए था, उसी में वायरस भी रहा हो।’’

रैकून कुत्तों को अक्सर उनके बालों के लिए पाला जाता है, और पूरे चीन के पशु बाजारों में मांस के लिए बेचा जाता है।