BREAKING NEWS : खाद्य मंत्री के घर ED का छापा, तड़के सुबह अधिकारियों ने दी दबिश
BREAKING NEWS




पश्चिम बंगाल सरकार में खाद्य मंत्री रथिन घोष के ठिकानों पर गुरुवार सुबह ED ने छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने नगरपालिका भर्ती घोटाले में शामिल होने के आरोप में खाद्य मंत्री के घर पर सुबह सात बजे दबिश दी है. रथिन घोष के घर के अलावा ईडी कई अन्य जगहों पर भी तलाशी ले रही है.
मध्यमग्राम के तृणमूल विधायक और खाद्य मंत्री रथिन घोष मध्यमग्राम नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष हैं. मंत्री रथिन घोष 2014 से 2018 तक मध्यमग्राम नगर पालिका के अध्यक्ष थे. उनका नाम पीयूआर भर्ती भ्रष्टाचार में सामने आया था. घोटाले को लेकर कलकत्ता उच्च न्यायालय ने भ्रष्टाचार मामले में CBI और ED को जांच करने का निर्देश दिया. सितंबर में उत्तर 24 परगना के कई नगरपालिका कर्मियों और अधिकारियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था.
बता दें कि भर्ती भ्रष्टाचार मामले में शांतनु बनर्जी के करीबी प्रमोटर अयान शील को ईडी ने 19 मार्च को गिरफ्तार किया था. जांचकर्ताओं ने उसके साल्ट लेक कार्यालय से पीयूआर भर्ती से संबंधित बड़ी संख्या में दस्तावेज बरामद किए. तभी नगर पालिका में भर्ती घोटला का मामला सामने आया था. बताया जा रहा है कि अयान शील ने अपने बयान में रथिन घोष के नाम का जिक्र किया है, इसीलिए मंत्री के घर ईडी ने छापा मारा है.