Mother's power : मां के आगे सब नाकाम! चूजों की खातिर कोबरा से भिड़ गई मुर्गी, वीडियो देख रह दंग रह जायेंगे आप...
Mother's power: All failed in front of mother! Chicken clashed with cobra for the sake of chicks, you will be stunned by watching the video... Mother's power : मां के आगे सब नाकाम! चूजों की खातिर कोबरा से भिड़ गई मुर्गी, वीडियो देख रह दंग रह जायेंगे आप...




Mother's power :
सोशल मीडिया पर जानवरों के भी मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें कुछ वीडियो हंसाने वाले होते हैं. तो कुछ वीडियो को देखकर हैरानी होती है. वहीं, कुछ वीडियो तो इंसानों को भी बड़ी सीख दे जाती है. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वीडियो को देखकर आपको समझ आ जाएगा कि मां की ताकत और ममता क्या होती है? (Mother's power)
मां वो शक्ति है जिसके आगे सब नाकाम है. एक मां ही होती है जो अपने बच्चों की खातिर दुनिया से लड़ जाती है, लेकिन अपने बच्चे पर एक आंच तक नहीं आने देती. फिर चाहे वो मां कोई इंसान हो या पक्षी, वो अपने बच्चे की खातिर मौत से भी लड़ जाती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक मां की शक्ति साफ दिख रही है. यह वीडियो एक मुर्गी और उसके चूजों से जुड़ा हुआ है. जिसमें मुर्गी अपने बच्चों के साथ आराम से बैठी है कि तभी उसे खतरे का आभास होता है. (Mother's power)
अचानक सामने आया किंग कोबरा
इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि मुर्गी चूजों के पास ही थी कि अचानक खतरनाक किंग कोबरा उसके सामने आ जाता है. करीब दो मिनट का वीडियो देखकर ही मालूम होता है कि सांप उसके चूजों का शिकार करने आया है. खतरनाक शिकारी को अपने पास आता देख मुर्गी भी अपने बच्चों की खातिर चट्टान की तरह वहीं खड़ी रहती है और जैसे ही कोबरा चूजों के करीब पहुंचता है मुर्गी तुरंत हमला कर देती है. जिस कारण सांप उसके किसी भी चूजे को मुंह का निवाला नहीं बना पाता. यह मुर्गी एक के बाद एक सांप को कई चोंच और पंजे मारती है, और अपने सभी चूजों को सुरक्षित निकालने के बाद ही वहां से जाती है. (Mother's power)
आप भी देखिए यह वीडियो -
तीन करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो
चूजों की खातिर खतरनाक किंग कोबरा भिड़ने वाली इस मुर्गी मां का वीडियो अभी तक करीब 3 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे है. इस वीडियो को यूट्यूब पर WILD COBRA नाम के चैनल पर अपलोड किया गया है. (Mother's power)