Mobile Snatching On Moving Train : चलती ट्रेन से मोबाइल हो गया अचानक गायब, लड़का सुन रहा था गाना, यहा देखे विडियो...
Mobile Snatching On Moving Train : The mobile suddenly disappeared from the moving train, the boy was listening to the song, watch the video here... Mobile Snatching On Moving Train : चलती ट्रेन से मोबाइल हो गया अचानक गायब, लड़का सुन रहा था गाना, यहा देखे विडियो...




Mobile Snatching On Moving Train:
इंटरनेट पर तमाम ऐसे वीडियो उपलब्ध हैं जिनको देखकर अपनी आंखों पर यकीन नहीं होता है. ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में देखा गया है. इस वीडियो को देखकर आपके होश तो उड़ेंगे ही साथ ही आपकी हंसी भी नहीं रुकेगी क्योंकि वीडियो को जिस तरह से पेश किया गया है वो किसी हास्य सीन से कम नहीं. (Mobile Snatching On Moving Train)
ट्रेन के अंदर होने वाली हाथ सफाई (चोरी) आपने कई बार देखी होगी या फिर सुनी होगी, लेकिन चलती ट्रेन से कोई बाहर से तेज रफ्तार आकर मोबाइल ले गया ऐसा नजारा आपने अब तक आपने नहीं देखा होगा, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वह कुछ ऐसा ही है, जिसे देख आपके भी होश उड़ जाएंगे। (Mobile Snatching On Moving Train)
ये वीडियो बिहार का बताया जा रहा है. वीडियो में दो लड़कों को ट्रेन के दरवाजे पर बैठा दिखाया गया है. जिसमें से एक लड़का इयरफोन लगाया दिखता है और उसके हाथ में मोबाइल होता है. तभी अचानक कुछ ऐसा होता है कि इसके हाथ से मोबाइल गायब हो जाता है. दरअसल जब वीडियो को स्लो मोशन (slow motion) में करके वापस दिखाया जाता है तो पता चलता है एक युवक पुल से लटक रहा था और पलक झपकते ही उसने चलती ट्रेन में सवार लड़के का मोबाइल हाथ से छीन लिया. इस वीडियो के म्यूजिक को भी मिक्स किया गया जो हास्य रस से डूबा हुआ है. जिसकी वजह से घटना का वीडियो फनी (funny) बन जाता है. (Mobile Snatching On Moving Train)
वीडियो देखें:
ये वीडियो ट्विटर और इंस्टाग्राम पर तेज़ी से वायरल हुआ है. चोरी के इस तरीके को देखकर सजग रहने की जरूरत है लेकिन इस वीडियो को देखकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही है. ये वीडियो बिहार के बेगूसराय का बताया जा रहा है. (Mobile Snatching On Moving Train)
वीडियो को मिले लाखों लाइक्स
वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. 28 सेकंड्स की इस क्लिप को लगभग दो लाख (173likes) लोग पसंद कर चुके हैं. (Mobile Snatching On Moving Train)