Ajab Gajab Love : 10वी के स्टूडेंट को दिल दे बैठी महिला टीचर, रात को करती थी ये मैसेज, जाने पूरा मामला...
Ajab Gajab Love: A female teacher fell in love with a 10th class student, used to send these messages at night, know the whole matter... Ajab Gajab Love : 10वी के स्टूडेंट को दिल दे बैठी महिला टीचर, रात को करती थी ये मैसेज, जाने पूरा मामला...




Ajab Gajab Love :
नया भारत डेस्क : कानपुर शहर के बड़े स्कूल में शिक्षिका और दसवीं के छात्र को दिल दे बैठी। इस बीच संबंध का मामला उलझ गया है। छात्र और उसके पिता का आरोप है कि शिक्षिका ने प्रेमजाल में फंसा कर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की। उधर, शिक्षिका इससे इनकार करते हुए छात्र पर फेक आईडी बना कर संपर्क करने का आरोप लगा रही है। दोनों ओर से एक दूसरे को ‘आई लव यू’ के मैसेज भेजने की बातें कही गई हैं। बुधवार को छात्र के अभिभावक के साथ बजरंग दल की भी मामले में एंट्री हो गई। पुलिस चकराई है और फोरेंसिक जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज करने की बात कह रही है। (Ajab Gajab Love)
यह मामला बिगड़ गई प्रेम कहानी का है, हनी ट्रैप का है या धर्म परिवर्तन की कोशिश, यह साफ होने में वक्त लग रहा है। मामला कैंट स्थित स्कूल का है। छात्र के पिता का आरोप है कि एक शिक्षिका ने बेटे को यौन प्रलोभन दिया। शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला। धर्म परिवर्तन करने को प्रेरित किया। उसने टीचर और छात्र के बीच व्हाट्स एप मैसेज भी दिखाए। (Ajab Gajab Love)
उसका दावा है कि इसमें अश्लील बातें और टीचर द्वारा भेजी गई फोटो मौजूद हैं। पिता बुधवार को बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ फिर से कैंट थाने में एफआईआर दर्ज कराने पहुंचा मगर पुलिस ने जांच की बात कह कर लौटा दिया। पुलिस के मुताबिक पिता जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। जबकि पिता का आरोप है कि पुलिस तहरीर बदलने का दबाव बना रही है। (Ajab Gajab Love)
पिता बोला-दस दिन से टरका रही पुलिस उन्नाव के शुक्लागंज निवासी पिता के मुताबिक वह दस दिन से कैंट पुलिस और अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है। मेरे साथ बजरंग दल कार्यकर्ता थाने पहुंचे तो कैंट पुलिस ने कहा कि जांच की जा रही है। मगर जब अकेले थाना प्रभारी से मिला तो उन्होंने तहरीर बदलने का दबाव बनाया। उसने कहा कि मैं चाहता था कि स्कूल प्रबंधन इस मामले को सुलटा ले मगर प्रबंधन धमक दे रहा है। (Ajab Gajab Love)
किसी और आईडी से करता था बात
इधर कैंट पुलिस ने टीचर से भी पूछताछ की है। पुलिस के मुताबिक टीचर ने जानकारी दी कि उन्हें किसी और आईडी से मैसेज आता था। मैसेज करने वाला जब दस मैसेज कर लेता था, तब वह एक मैसेज करती थी। उन्हें इसकी जानकारी नहीं है कि छात्र उन्हें मैसेज कर रहा था। (Ajab Gajab Love)
छात्र और शिक्षिका के व्हाट्स एप चैट में आई लव यू तक पहुंची बात
छात्र और टीचर के बीच कुछ व्हाट्स एप चैट सामने आए हैं। पिता के मुताबिक बेटे के मोबाइल से यह स्क्रीन शॉट लिया है। इसमें छात्र कह रहा है-चैट कर लो नो प्राब्लम। आज सो तो जाओगे न। टीचर की तरफ से रिप्लाई आया- फॉर यू। फिर सोने की बात पर जवाब दिया नहीं। छात्र पूछता है क्यूं। टीचर जवाब देती है- मिस यू वांट यू। छात्र लिखता है- सेम आई लव यू। पिता के मुताबिक टीचर ने पूरी तरह बेटे को अपने जाल में फंसा लिया है। (Ajab Gajab Love)
मेरी चोटी कटवा दी, धर्म बदलने का दबाव बना रही है मेरी टीचर
छात्र के मुताबिक टीचर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बना रही थी। मुझसे कह-कह कर मेरी चोटी कटवा दी। कहा कि यह सबसे शांत धर्म है। दूसरे धर्मों की तरह इसमें लड़ाई झगड़े नहीं होते। टीचर मुझे रील्स और दिल के आकार वाले मैसेज भी भेजती थी। विरोध करने पर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। (Ajab Gajab Love)