Breaking News : हनीमून के लिए गई दुल्हन पति को सुलाकर हुई फरार, फिर हरियाणा में पकड़ी गयी, अब...

Breaking News: The bride who went for honeymoon absconded after putting her husband to sleep, then caught in Haryana, now... Breaking News : हनीमून के लिए गई दुल्हन पति को सुलाकर हुई फरार, फिर हरियाणा में पकड़ी गयी, अब...

Breaking News : हनीमून के लिए गई दुल्हन पति को सुलाकर हुई फरार, फिर हरियाणा में पकड़ी गयी, अब...
Breaking News : हनीमून के लिए गई दुल्हन पति को सुलाकर हुई फरार, फिर हरियाणा में पकड़ी गयी, अब...

Breaking News :

 

नया भारत डेस्क : पति के साथ हनीमून पर दार्जिलिंग के लिए निकली दुल्हन को हरियाणा से बरामद किया गया है. इस दौरान दुल्हन ने पुलिस को कई ऐसी बातें बताईं, जिसे सुनकर वो चौंक गए. बताया जा रहा है कि इस संबंध में पति ने किशनगंज GRP को शिकायत दी थी, जिसके बाद पुलिस ने दुल्हन को गुरुग्राम से बरामद किया है. (Breaking News)

किशनगंज से भागी गुरुग्राम में मिली दुल्हन

पुलिस सूत्रों के मुताबिक ट्रेन से फरार हुई महिला को गुरुग्राम के एक बाजार से बरामद कर लिया है. फिलहाल नवविवाहिता को पुलिस सुरक्षा में रखा गया है. महिला के पति को भी इसकी सूचना दे दी गई है. बताया जा रहा है कि पत्नी के लापता होने के संबंध में पति ने किशनगंज रेल पुलिस को एक शिकायत दी थी. जिसके बाद से पुलिस महिला की तलाश में जुटी हुई थी. (Breaking News)

किशनगंज रेलवे स्टेशन से भागी दुल्हन

शिकायत में पति ने पुलिस को बताया था कि 27 जुलाई की शाम मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से 6:30 बजे दिल्ली न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस (Delhi New Jalpaiguri Express) से वह अपनी बीवी के साथ दार्जिलिंग के लिए रवाना हुए थे. इस दौरान 28 जुलाई की सुबह ट्रेन जैसे ही किशनगंज रेलवे स्टेशन (Kishanganj Railway Station) पहुंचती है, पत्नी लापता हो जाती है. वो उसकी बहुत तलाश करते हैं, लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लगता, जिसके बाद वो जीआरपी को इसकी शिकायत देते हैं. (Breaking News)

इसी साल हुई थी प्रिंस की शादी

बताया जा रहा है कि पीड़ित प्रिंस कुमार मुजफ्फरपुर के कुढ़नी के रहने वाले हैं. वो मिठनपुर बिजली विभाग में JE के असिस्टेंट के पद पर काम कर रहे हैं. प्रिंस ने पुलिस को बताया कि उनका इसी साल 22 फरवरी को मधुबनी के राजनगर में रहने वाले महेश कुमार की बेटी काजल से विनाह हुआ था. (Breaking News)