Noida Viral News : आदमी एक और आधार कार्ड 22, महिलाओं को करता था आरोपी, पुलिस ने धर दबोचा, जाने पूरा मामला...
Noida Viral News: Man used another Aadhaar card 22, used to accuse women, police caught hold, know the whole matter... Noida Viral News : आदमी एक और आधार कार्ड 22, महिलाओं को करता था आरोपी, पुलिस ने धर दबोचा, जाने पूरा मामला...




Noida Viral News:
नया भारत डेस्क : अपराध करने वाले बदमाशो के तरीके जब पब्लिक में आते हैं तो हर कोई सन्न रह जाता है. अभी इसी तरह का एक मामला नोएडा से सामने आया है, जो सुर्खियों में है.ग्रेटर नोएडा में बिसरख थाना पुलिस ने एक 22 साल के युवक को गिरफ्तार किया. युवक के नाम से 22 आधार कार्ड बने हैं. जिसे युवक से बरामद किया गया है. यह युवक आधार कार्ड के जरिए सिम कार्ड इश्यू कराता था और व्हाट्सएप पर अलग-अलग डीपी लगाकर महिलाओं का नंबर सोशल मीडिया से निकालकर मैसेज करता था. (Noida Viral News)
बनवा रखे हैं फर्जी आधार कार्ड
आरोपी पकड़ा ना जाए इसके डर से सिम कार्ड तोड़कर फेंक देता था. आरोपी कई महिलाओं के साथ अश्लील हरकत कर चुका है. पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर अभियुक्त जूगनू सिंह, पुत्र बच्चू सिंह, को 22 फर्जी आधार कार्ड के साथ गिरफ्तार किया है. उसने बताया कि वह अपने नाम के अलग-अलग आधार कार्ड फर्जी तरीके से बनाता था. फिर, इन आधार कार्ड से नये सिम कार्ड खरीदता था और सोशल मीडिया से लड़कियों के नंबर लेकर उनको परेशान करता था. (Noida Viral News)
महिलाओं को करता था परेशान
दो-चार कॉल के बाद सिम तोड़कर फेंक देता था. व्हाट्सएप पर अलग-अलग डीपी लगाकर भी लड़कियों को परेशान करता था. जूगनू सिंह, फतेहपुर सीकर, राजस्थान का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से एक काला रंग का पिठ्ठू बैग, 22 फर्जी आधार कार्ड और एक स्मार्ट फोन भी बरामद किया है. (Noida Viral News)