Bear Eaten Alive: मंदिर से दर्शन कर लौट रहे पति-पत्नी पर भालू का हमला…पति-पत्नी को जिंदा खा गया भालू, सब्जी-भाजी की तरह टुकड़े-टुकड़े कर चबा गया, देखते रह गए लोग कांप गया कलेजा….
Bear Eaten Alive: The bear ate the husband and wife alive, were returning from the temple in Panna, only 50 percent of the dead bodies were left... Bear Eaten Alive: पति-पत्नी को जिंदा खा गया भालू, पन्ना में मंदिर से लौट रहे थे, 50 फीसदी शव ही बचे...




Bear Eaten Alive :
मुकेश राय पत्नी गुड़िया राय के साथ शहरी आबादी से लगभग 1 किमी दूर खेरमाई मंदिर दर्शन के लिए गए थे। वह जब घर लौट रहे थे, तभी आदमखोर भालू ने उन पर हमला कर दिया। भालू दोनों को नाले तक खींचकर ले गया। दोनों के शरीर को बुरी तरह नोचकर खा गया, जिससे पति-पत्नी की मौत हो गई। सूचना मिलते ही भीड़ इकट्ठी हो गई। (Bear Eaten Alive)
भालू 4 घंटे तक शवों के पास घूमता रहा। वन विभाग की टीम ने भालू को बेहोश कर 2 घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ लिया है। पन्ना में भालू ने पति-पत्नी को जिंदा खा लिया। दंपती रविवार सुबह खेरमाई मंदिर में दर्शन कर लौट रहे थे। मंदिर के नजदीक बैठे भालू ने हमला कर दिया। भालू दोनों के शव को करीब 50 फीसदी खा गया है। घटना के 5 घंटे बाद उसका रेस्क्यू कर लिया गया। (Bear Eaten Alive)
देर से पहुंचा वन अमला, लोगों ने किया हंगामा
मौके पर पुलिस और वन विभाग की टीम 3 घंटे बाद पहुंची। जिससे लोगों ने हंगामा कर दिया। डीएफओ ने कहा कि इस भालू को चिड़ियाघर भेजा जाएगा। शासन के नियमानुसार 4-4 लाख मृतकों के आश्रितों को आर्थिक मदद दी जाएगी। नाराज लोगों ने हंगामा कर गरीब परिवार को नौकरी देने की मांग की है। (Bear Eaten Alive)
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग। (Bear Eaten Alive)