ajab-gajab : अपने पति को दूसरी महिला के पास भेजती पत्नी, बोली- 'मेरे पति को सुख और ख़ुशी मिलती है...'. जाने पूरा मामला...

ajab-gajab: Wife sending her husband to another woman, said- 'My husband gets happiness and happiness...'. Know the whole matter... ajab-gajab : अपने पति को दूसरी महिला के पास भेजती पत्नी, बोली- 'मेरे पति को सुख और ख़ुशी मिलती है...'. जाने पूरा मामला...

ajab-gajab : अपने पति को  दूसरी महिला के पास भेजती पत्नी, बोली- 'मेरे पति को सुख और ख़ुशी मिलती है...'. जाने पूरा मामला...
ajab-gajab : अपने पति को दूसरी महिला के पास भेजती पत्नी, बोली- 'मेरे पति को सुख और ख़ुशी मिलती है...'. जाने पूरा मामला...

Ajab-Gajab:

 

नया भारत डेस्क : अगर प्यार के रिश्ते में विश्वास ना हो तो फिर प्यारा का कोई मतलब नहीं होता है। हर प्यार करने वाले ये चाहता है कि उनका लवर उनसे किसी भी बात को नहीं छुपाए क्योकि जब रिश्ते में किसी भी बात को लेकर कोई भी खटास आती है तो एक छोटी से बात का पहाड़ बन जाता है और ये पहाड़ आगे चाकर रिश्ते में फुट डालता है। (Ajab-Gajab)

ये तो आम जिंदगी में लगा ही रहता है लेकिन क्या आपने ने कभी किसी ऐसे महिला के बारे में सुना है जो अपने पति को खुद किसी दूसरी औरत के पास भेजती हो आपको ये सुनने में थोड़ा अजीव लगे लेकिन ये सच है। लोगों को सोच में रखने वाला ये मामला अपने देश से दूर अमेरिका का है। यहाँ एक पत्नी ये दावा कर रही है कि वो अपने रिश्ते को मजबूर रखने के लिए ऐसा करती है। वो अपनी पति को हर खुशी देना चाहती है।  (Ajab-Gajab)

इसके लिए अगर उसका पति किसी दूसरी महिलाओ के साथ फ्लर्ट भी करता है तो उसको कोई दिक्कत नहीं है। वो खुद अपने पति को दूसरी महिलाओं के पास भेजती है। अपने पति के इस इच्छा को भी वो पूरा करने से पीछे नहीं हटती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक महिला का नाम मोनिका हल्ट है उन्होंने खुद इस बात को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वो कहती है वो एक डेडिकेटेड वाइफ है। (Ajab-Gajab)

महिला के मुताबिक जब वो घर का काम करते है तो अपने पति को किसी भी महिला के पास भेज देती है। काम खत्म होने पर उसका पति सौतनों के पास से आ जाता है। महिला कहती है जिस काम में उसका पति खुश है वो भी उस काम से खुश है। मोनिका कहती है जिस काम में मेरे पति को सुख और ख़ुशी मिलती है मै उसमे उनका साथ दूंगी और उनके खुशी में मेरी खुशी है। (Ajab-Gajab)