क्या संक्रमित व्यक्ति को देखने से भी आई फ्लू हो सकता है जानते है डॉ सुमित्रा से...

क्या संक्रमित व्यक्ति को देखने से भी आई फ्लू हो सकता है जानते है डॉ सुमित्रा से...
क्या संक्रमित व्यक्ति को देखने से भी आई फ्लू हो सकता है जानते है डॉ सुमित्रा से...

क्या संक्रमित व्यक्ति को देखने से भी आई फ्लू हो सकता है जानते है डॉ सुमित्रा से  

डॉ सुमित्रा अग्रवाल 
यूट्यूब आर्टिफीसियल ऑय को 

आई फ्लू या कंजंक्टिवाइटिस क्या संक्रमित व्यक्ति को देखने से भी हो सकता है संक्रमण ?

नया भारत डेस्क : चिकत्सा विशेषेज्ञों के अनुसार आई फ्लू सिर्फ संक्रमित व्यक्ति के निकट संपर्क जैसे व्यक्तिगत चीजों को साझा करने, स्वच्छता का ध्यान न रखने, आंखों की अच्छे से सफाई न रखने या दूषित सतह को छूने के बाद उसी हाथ से आंखों को छूने से होता है। बिना निकट संपर्क के इस संक्रमण के जोखिम नहीं होता है। 

यह एक आम गलतफहमी है कि किसी की आंखों में देखने से आई फ्लू फैल सकता है। जब तक आप प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से आंखों से निकलने वाले स्राव के संपर्क में नहीं आते हैं, तब तक इस संक्रमण का जोखिम नहीं होता है।

सतहों से हो सकता है संक्रमण :

आई फ्लू के वायरस सतहों जैसे दरवाजे के हैंडल, तौलिये या टिश्यू पर सक्रिय रहते हैं, इसलिए ऐसी किसी भी सतह को छून के बाद हाथों को अच्छी तरह से साफ कर लेना आवश्यक होता है। ज्यादा भीड़-भाड़ वाले वातावरण और संक्रमित व्यक्तियों के साथ निकट संपर्क के कारण वायरस तेजी से फैल सकता है, ऐसे में बचाव के तरीकों का ध्यान रखना बहुत आवश्यक हो जाता है।