Crazy Lover Sent Obscene Video to Girlfriend’s Sister and Father : सिरफिरे आशिक ने की सारी हदें पार! प्रेमिका ने नहीं मानी ये डिमांड, तो कर दी यह घिनौनी हरकत...
Crazy Lover Sent Obscene Video to Girlfriend's Sister and Father: Sirfire Aashiq crossed all limits! The girlfriend did not agree to this demand, then did this heinous act... Crazy Lover Sent Obscene Video to Girlfriend’s Sister and Father : सिरफिरे आशिक ने की सारी हदें पार! प्रेमिका ने नहीं मानी ये डिमांड, तो कर दी यह घिनौनी हरकत...




Crazy Lover Sent Obscene Video to Girlfriend’s Sister and Father :
नया भारत डेस्क : जांजगीर चांपा जिले की सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से बड़ा मामला सामने आया है। सनकी आशिक ने प्रेमिका की बहन और पिता को युवती का अश्लील वीडियो भेज दिया था। अब आरोपी आशिक सलाखों के पीछे पहुंच गया है। आरोपी आशिक ने पहले युवती से रकम की डिमांड की थी फिर सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देते हुए प्रेमिका की बहन और पिता को अश्लील वीडियो भेज दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 509 (ख) के तहत अपराध दर्ज किया है। आरोपी आशिक सोनू लहरे, कुलीपोटा का रहने वाला है। (Crazy Lover Sent Obscene Video to Girlfriend’s Sister and Father)
पीड़िता ने थाना में रिपोर्ट लिखाई की आरोपी सोनू लहरे से 4 वर्ष पहले उसकी पहचान हुई थी। इसके बाद किसी अन्य के माध्यम से आरोपी ने पीड़िता का मोबाइल नंबर लिया और उससे बात करने लगा। इसके बाद दोनों के बीच प्रेम हो गया और वीडियो कॉल में बात होने लगी। इसके बाद आरोपी ने अश्लील वीडियो कॉल करने पीड़िता पर दबाव बनाने लगा और डरा धमकाकर अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद 6 जून को पीड़िता के वाट्सएप नंबर पर अश्लील वीडियो भेज दिया और रकम की डिमांड करने लगा। (Crazy Lover Sent Obscene Video to Girlfriend’s Sister and Father)
रकम नहीं देने पर आरोपी ने उसके रिश्तेदार और सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देने लगा। पीड़िता के द्वारा रकम नहीं दिया गया तो आरोपी आशिक ने पीड़िता की बहन और उसके पिता को अश्लील वीडियो भेज दिया। इसके बाद मामले में रिपोर्ट लिखाई गई है और पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर आरोपी आशिक सोनू उर्फ वीरेंद्र लहरे को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। फिलहाल मामले में पुलिस की जांच जारी है। (Crazy Lover Sent Obscene Video to Girlfriend’s Sister and Father)