Unmarried Couples Rights : क्या बिना शादी के कपल को होटल में रुकना गैरकानूनी है? जानिए इस पर क्या नियम बने हैं?

Unmarried Couples Rights: Is it illegal for unmarried couples to stay in hotels? Know what rules have been made on this? Unmarried Couples Rights : क्या बिना शादी के कपल को होटल में रुकना गैरकानूनी है? जानिए इस पर क्या नियम बने हैं?

Unmarried Couples Rights : क्या बिना शादी के कपल को होटल में रुकना गैरकानूनी है? जानिए इस पर क्या नियम बने हैं?
Unmarried Couples Rights : क्या बिना शादी के कपल को होटल में रुकना गैरकानूनी है? जानिए इस पर क्या नियम बने हैं?

Unmarried Couples Rights :

 

नया भारत डेस्क : आपने अक्सर देखा होगा कि कई बार अनमैरिड कपल अगर होटल में कमरा बुक कराते हैं तो उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. दरअसल, छोटे शहरों में अगर किसी अनमैरिड कपल को क्वालिटी टाइम स्पेंड करना हो तो उन्हें सौ बार सोचना पड़ता है क्योंकि वहां दिल्ली, मुंबई जैसी सुविधाएं नहीं होती. वहीं छोटे शहरों में अगर कोई अनमैरिड कपल एक साथ होटल में दिख जाता है तो पुलिस भी उन्हें परेशान करती है. इसलिए आज हम आपको अनमैरिड कपल के अधिकारों के बारे में बताएंगे और इसके साथ ही आपको ये भी बताएंगे कि अनमैरिड कपल कैसे किसी होटल में कमरा बुक करा सकता है। (Unmarried Couples Rights)

क्या हैं अनमैरिड कपल के अधिकार

अगर आप अनमैरिड कपल हैं और आपको कोई होटल वाला कमरा खाली होने पर भी सिर्फ इसलिए नहीं दे रहा कि आप अनमैरिड कपल हैं तो ये गुनाह है. होटल वाले का ये करना आपके मौलिक अधिकारों का हनन  है। दरअसल, कानून के मुताबिक, कोई होटल भारत में किसी भी अनमैरिड कपल को कमरा देने से मना नहीं कर सकता है. लेकिन इसके साथ एक शर्त है. ये शर्त है कि होटल बुक करने वाला अनमैरिड कपल बालिग यानी 18 वर्ष की आयु से अधिक होना चाहिए। (Unmarried Couples Rights)

पुलिस के रोल को समझिए

अगर कोई अनमैरिड कपल 18 वर्ष का या फिर उससे ज्यादा का है और वो होटल में एक साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं तो पुलिस उन्हें परेशान या गिरफ्तार नहीं कर सकती है. अगर कभी आपके साथ ऐसा होता है और आपको पुलिस ऐसे में परेशान करती है या आपके घर वालों का नंबर मांगती है तो ऐसी स्थिति में आपको परेशान नहीं होना है और घर वालों का नंबर देने से साफ मना कर देना है. अगर आप और आपका पार्टनर 18 वर्ष की आयु से ज्यादा का है तो आपको हक है कि आप अपनी मर्जी से होटल में क्वालिटी टाइम बिता सकें। (Unmarried Couples Rights)