समाजसेवी विनोद झुरानी ने भगवान झूलेलाल साहेब से अरदास कर मनाया जन्मदिन

समाजसेवी विनोद झुरानी ने भगवान झूलेलाल साहेब से अरदास कर मनाया जन्मदिन
समाजसेवी विनोद झुरानी ने भगवान झूलेलाल साहेब से अरदास कर मनाया जन्मदिन

भीलवाड़ा। पूर्व यूआईटी ट्रस्टी, वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद झुरानी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर एक नई पहल करते हुए सिंधी समाज मे एक अलग ही मिसाल पेश की है। धार्मिक स्थल पर केक ना काटकर  भगवान झूलेलाल मंदिर मे भगवान झूलेलाल साहेब की ज्योत जगा कर पल्ल्व अरदास की व कणा प्रसाद वितरण कर जन्मदिन मनाया। पूज्य झूलेलाल मंदिर सिंधुनगर के महाराज सतीश शर्मा द्वारा अरदास की गई।  इस दौरान प्रीति झुरानी, पार्षद किशोर सोनी, गौभक्त किशोर लखवानी, राजेश माखीजा, कन्हैया लाल देवानी, राजकुमार खुशलानी, परमानन्द तनवानी,भाजपा युवा नेता मनीष सबदानी, प्रकाश सामतानी, राजेश हलवाई, अनिल मेलवानी, अधिवक्ता दीपक खूबवानी आदि मौजूद थे।