The Kashmir Files पर बयान देकर फंसे IAS: मुसलमानों की हत्या पर फिल्म बनाने की मांग करने वाले IAS को नोटिस देगी सरकार.... अधिकारी पर भड़के मंत्री, 'अपनी हैसियत से ज्यादा बड़ी बात कर रहे हैं IAS'.....

IAS trapped giving statement The Kashmir Files government notice Minister furious officer

The Kashmir Files पर बयान देकर फंसे IAS: मुसलमानों की हत्या पर फिल्म बनाने की मांग करने वाले IAS को नोटिस देगी सरकार.... अधिकारी पर भड़के मंत्री, 'अपनी हैसियत से ज्यादा बड़ी बात कर रहे हैं IAS'.....

..

भोपाल। मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर ट्वीट करने वाले आईएएस अधिकारी नियाज खान को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि अपनी हैसियत से ज्यादा बड़ी बात कर रहे हैं आईएएस नियाज खान। विश्वास सारंग ने कहा कि अधिकारी को अपनी सीमाएं नहीं लांघनी चाहिए। नियाज खान का एजेंडा लोगों की समझ में आ रहा है। उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। बता दें कि एक बयान में विश्वास सारंग ने कहा था कि वह कार्मिक विभाग को पत्र लिखकर नियाज खान के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे। 

फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर सोशल मीडिया पर बयान देने के मामले में मध्य प्रदेश में तैनात आईएएस अधिकारी नियाज खान मुश्किल में फंस सकते हैं। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि सरकार की ओर से नियाज खान को 'कारण बताओ' नोटिस जारी किया जाएगा।  उन्होंने कहा, 'नियाज खान का मामला एक गंभीर मसला है वो मर्यादा लांघ रहे हैं उनके खिलाफ नोटिस जारी किया जाएगा'।

बता दें कि मध्य प्रदेश में लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) में उप सचिव नियाज खान ने कुछ दिन पहले ही ट्विटर पर कहा, 'कश्मीर फाइल्स ने ब्राह्मणों का दर्द दिखाया है। उनको पूरे सम्मान के साथ कश्मीर में रहने की इजाजत मिलनी चाहिए। प्रोड्यूसर को विभिन्न राज्यों में मारे गए मुस्लिमों पर भी एक फिल्म बनानी चाहिए। मुस्लिम कोई कीड़े-मकोड़े नहीं हैं, वो भी इंसान हैं और देश के नागरिक हैं'। 

क्राइम पर आधरित कई किताबें लिख चुके नियाज खान ने यह भी कहा कि वो मुस्लिमों पर हुए अत्याचार पर आधारित एक किताब लिखना चाहते हैं ताकि कुछ प्रोड्यूसर इस पर फिल्म बना सकें। नियाज खान यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि इस फिल्म (कश्मीर फाइल्स) के जरिए जो भी पैसा कमाया गया है उसे कश्मीरी पंडितों के बच्चों की शिक्षा और कश्मीर में उनके घर बनाने के लिए खर्च होना चाहिए।

नियाज ने कहा था कि द कश्मीर फाइल्स ने 150 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। निर्माता विवेक अग्निहोत्री को यह राशि कश्मीरी पंडितों के वेलफेयर पर खर्च करने चाहिए। वे खुद कश्मीर में पंडितों के लिए काम करना चाहते हैं। हालांकि, इस पर विवेक अग्निहोत्री ने खान को किताबों से मिलने वाली रॉयल्टी पर सवाल उठाए थे। दोनों की 25 मार्च को भोपाल में मुलाकात हो सकती है।  

नियाज खान ने सोशल मीडिया पर कहा था कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म के बाद उन घटनाओं पर भी फिल्म बननी चाहिए, जिनमें मुसलमानों की हत्या हुई है। इससे प्रदेश के मंत्री और भाजपा के कुछ नेता नियाज से नाराज चल रहे हैं। पहले चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने नियाज के बयानों पर आपत्ति उठाई थी। अब गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि नियाज खान मर्यादा लांघ रहे हैं। अधिकारियों की अपनी लक्ष्मण रेखा होती है और नियाज उसका उल्लंघन कर रहे हैं। राज्य सरकार नियाज को नोटिस जारी कर जवाब तलब करेगी। इससे पहले भाजपा के विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी नियाज खान पर कार्रवाई की मांग की थी।