High Speed Bike : 180 की रफ्तार से हवा को चीरती जा रही थी Bike, अचानक हुआ कुछ ऐसा! विडियो देख आप भी हो जायेंगे हैरान...
High Speed Bike: The bike was going to rip the air at a speed of 180, suddenly something like this happened! You will also be surprised to see the video... High Speed Bike : 180 की रफ्तार से हवा को चीरती जा रही थी Bike, अचानक हुआ कुछ ऐसा! विडियो देख आप भी हो जायेंगे हैरान...




High Speed Bike Video Viral:
तेज रफ्तार वाहनों के कारण आए दिन हादसे होते हैं. इन सड़क हादसों (Road Accidents) में हर साल लाखों लोगों की जान जाती है. सिर्फ देश की राजधानी दिल्ली(Delhi) में इस साल पांच महीनों में 2300 सड़क हादसे दर्ज हुए हैं. इन सड़क हादसों में 500 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी. इन सड़क हादसों का मुख्य कारण है लापरवाही से वाहन चलाना. इन आंकड़ों को देखने के बाद भी लोग बाज़ आने को तैयार नहीं हैं. (High Speed Bike)
दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. ये वीडियो बेहद हैरान और परेशान करने वाला है. सड़क पर होने वाले हादसों के लिए ऐसे ही लोग जिम्मेदार है. लापरवाह वाहन चालक ही खतरनाक सड़क हादसों को न्यौता देते हैं. चलिए आपको इस वीडियो के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं. (High Speed Bike)
180 की रफ्तार पर थी बाइक...
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो में आप एक बाइक देख सकते हैं. ओडोमीटर के हिसाब से बाइक की रफ्तार 180 के आसपास होती है. इसी दौरान बाइक चालक को सामने दो औरतें सड़क क्रॉस करती दिखाई देती हैं. बाइक चालक अपनी रफ्तार को कम करता है, लेकिन औरतों के पास पहुंचने के बाद भी उसकी रफ्तार 100 के पास होती है. (High Speed Bike)
बाल-बाल बची तीन जिंदगियां
जैसे ही वो दोनों औरतों के पास पहुंचता है दोनों औरतें बिल्कुल उसके साथ से निकलती दिखाई देती है. यहां गौर करने वाली बात ये है कि अगर बाइक चालक थोड़ा सा भी अनियंत्रित हो जाता, तो यह एक बड़ी दुर्घटना होती. बाइक चालक की लापरवाही के कारण तीन जिंदगियां खतरे में थी.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम (Instagram) पर indianthrottler नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को खबर लिखे जाने तक कई हजार लोग देख चुके हैं. वीडियो को हजारों लोग लाइक भी कर रहे हैं. साथ ही अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'भगवान की कृपा से सभी सुरक्षित हैं.' कुछ यूजर्स ने ये भी कहा कि लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि सड़क कहां से क्रॉस करनी है. (High Speed Bike)