Pandit Dhirendra Shastri : दिव्य दरबार में महिला ने बागेश्वर बाबा को किया प्रपोज! कहा-... बाबा ने दिया ये जवाब...

Pandit Dhirendra Shastri: The woman proposed to Bageshwar Baba in the divine court! Said-... Baba gave this answer... Pandit Dhirendra Shastri : दिव्य दरबार में महिला ने बागेश्वर बाबा को किया प्रपोज! कहा-... बाबा ने दिया ये जवाब...

Pandit Dhirendra Shastri : दिव्य दरबार में महिला ने बागेश्वर बाबा को किया प्रपोज! कहा-... बाबा ने दिया ये जवाब...
Pandit Dhirendra Shastri : दिव्य दरबार में महिला ने बागेश्वर बाबा को किया प्रपोज! कहा-... बाबा ने दिया ये जवाब...

Pandit Dhirendra Shastri : 

 

नया भारत डेस्क : पंडित धीरेंद्र शस्त्री वैसे तो राम कथा का वाचन करते हैं, लेकिन वे लगातार भारत को हिंदू राष्ट्र को लेकर प्रयासरत हैं। उन्होंने इस बात का ऐलान कई बार सार्वजनिक मंच से भी किया है। वहीं, कुछ समय पहले ही धीरेंद्र शास्त्री और जया किशोरी की शादी की चर्चा जोरों पर थी, जिसे दोनों ने खंडन कर दिया था। लेकिन इस बीच पंडित धीरेंद्र शास्त्री का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। (Pandit Dhirendra Shastri)

Mahila ne Dhirendra Shastri ko Kiya Propose  सोशल मीडिया पर सामने आए इस चंद सेकंड के वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार में पहुंची थी। यहां अर्जी लगने के बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री महिला से पूछते हैं आप कहां से हैं। प्रश्न के जवाब में महिला बताती हैं कि वो सहारनपुर उत्तर प्रदेश की रहने वालीं हैं और उनका मायका इंदौर है। (Pandit Dhirendra Shastri)

वहीं, इतना बताने के बाद महिला क​हती है कि पिछले एक म​हीने से धीरेंद्र शास्त्री के प्रवचन से जुड़ी हुई है। फिर महिला ने बताया कि यूट्यूब पर जब वीडियो देख रही थी तो ये सोच रही थी कि छतरपुर आपसे मिलने आउंगी। फिर महिला कहती है कि मेरे को आपसे बहुत ज्यादा…..!