नवरवि पुस्तक और जीवन की चाह मंजिल पुस्तक के सुप्रसिद्ध लेखक सोनू कृष्णन की जन्मदिन है आज...




नवरवि पुस्तक और जीवन की चाह मंजिल पुस्तक के सुप्रसिद्ध लेखक सोनू कृष्णन की जन्मदिन है आज
झारखंड : प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी वह 5 मई को जन्मदिन मनाएं, वह भारतीय साहित्यकारों के उभरते युवा लेखकों, कवियों में से एक है। उनकी रचना कई संकलन पुस्तकों में शामिल है। कवि सोनू कृष्णन इसी वर्ष काफी सुर्खियों में रहे क्योंकि 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर के उद्घाटन के शुभ अवसर पर एक एंथोलॉजी "जीवन कि चाह मंजिल" नामक पुस्तक प्रकाशित किए, जो काफी चर्चित रहा।
उन्होंने अपने जन्मदिन पर बीते वर्ष लोगों से वादा किया थे कि पूरे भारतवासियों के लिए समाजहित में शिक्षा और स्वास्थ्य इत्यादि पर एक उपन्यास लिखेंगे जो लगभग अब आधा हो चुका है,पूरा होते ही जल्द कोई अच्छे प्रकाशन से प्रकाशित करेंगे।
सोनू कृष्णन की कई रचना गूगल, यूट्यूब पर उपलब्ध है, उनका रचना अखबारों और पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहता हैं। आज उनकी जन्मदिन है, तो पुनः एकबार लेखक सोनू कृष्णन की जन्मदिन कि हार्दिक शुभकामनाएं एवं ढेरों बधाइयां।