Mother of three children eloped with lover : 3 बच्चो की माँ अपने प्रेमी संग हुई फरार, पति और बच्चो का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, तीन साल से था प्रेम-प्रसंग...
The mother of 3 children eloped with her lover, husband and children were in bad condition by crying, had a love affair for three years... Mother of three children eloped with lover : 3 बच्चो की माँ अपने प्रेमी संग हुई फरार, पति और बच्चो का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, तीन साल से था प्रेम-प्रसंग...




Mother of three children eloped with lover :
नया भारत डेस्क : राजस्थान के जयपुर में झोटवाड़ा में गुर्जर कॉलोनी की रहने वाली 40 वर्षीय महिला 6 जून को अपने पति, दो बेटी और एक बेटे को छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई थी। पत्नी के गुमशुदा हो जाने की रिपोर्ट पति ने झोटवाड़ा थाने में दर्ज कराई थी, करीब 10 दिन के प्रयास के बाद पुलिस ने महिला को मध्यप्रदेश से बरामद किया और जयपुर लेकर आई। यहां आने के बाद इस महिला ने अपने पति और बच्चों को पहचानने से भी इनकार कर दिया। (Mother of three children eloped with lover)
प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है महिला
महिला ने पुलिस को साफ कह दिया कि वह अपने प्रेमी से प्यार करती है, अपनी मर्जी से वह उसके साथ गई थी और अब उसी के साथ रहना चाहती है, लेकिन कलयुगी मां के इस हैरान कर देने वाले कदम से बच्चे मां से मिलने के लिए तड़प रहे हैं, लेकिन मां मिलने को तैयार नहीं है। पिछले 3 दिन से महिला का पति, सास-ससुर और तीनों बच्चे पुलिस थाने के चक्कर लगाते-लगाते थक चुके हैं लेकिन महिला शक्ल तक देखने को तैयार नहींं। अपनी मां का इस व्यवहार से 12 साल बेटा, 9 और 8 साल की दोनों बेटियां फफक-फफक कर रोने लगे। वहीं, उसके पति की आंखों में भी आंसू आ गए, बच्चों को बिलखता हुआ देखकर भी महिला का दिल नहीं पसीजा। (Mother of three children eloped with lover)
तीन साल से है अफेयर
मिली जानकारी के अनुसार महिला का प्रेमी से पिछले तीन साल से प्रेम-संबंध है, महिला के पति ने एक एनजीओ से भी संपर्क किया। समाजसेविका कमलजीत कौर ने भी थाने आकर महिला को समझाने का प्रयास किया, उसके बच्चों की दुहाई भी दी, लेकिन महिला घर वापस आने को राजी नहीं हुई। उसकी एक ही जिद है कि वह अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है। (Mother of three children eloped with lover)