Amarnath facts: क्या है अमरनाथ की गुफा में मौजूद अमर कबूतरों का रहस्य, जाने क्या है कहानी...
Amarnath facts: What is the secret of the immortal pigeons present in the cave of Amarnath, know what is the story... Amarnath facts: क्या है अमरनाथ की गुफा में मौजूद अमर कबूतरों का रहस्य, जाने क्या है कहानी...




Amarnath Facts:
नया भारत डेस्क : अमरनाथ की यात्रा बीते महीने से शुरू हो चुकी है. अमरनाथ की यात्रा करने के लिए देश-विदेश से हजारों की संख्या में लोग पहले से ही रजिस्ट्रेशन कराना शुरू कर देते हैं. ऐसा माना जाता है कि जो भी व्यक्ति अपने जीवन में अमरनाथ की यात्रा कर लेता है, वह अपने जीवन में अनेक तरह के पापों से मुक्ति पा लेता है. यही कारण है कि अमरनाथ को काफी पवित्र धार्मिक स्थलों में से एक माना गया है. (Amarnath Facts)
अमरनाथ ही वह स्थान है जहां पर भगवान शिव ने माता पार्वती को अमर कथा सुनाई थी. कहा जाता है जब भगवान शिव माता पार्वती को अमरनाथ की गुफा में अमर कथा सुना रहे थे, तब उस दौरान एक कबूतर के जोड़े ने इस कथा को सुन लिया था, तब से वह जोड़ा अमर हो गया. अमरनाथ की गुफा में आज भी इन कबूतरों को देखा जाता है, ऐसे में इन कबूतरों के अमरनाथ में होने के पीछे क्या रहस्य है? हमारे आज के इस लेख में हम इसके बारे में जानेंगे. तो चलिए जानते हैं… (Amarnath Facts)
क्या है अमरनाथ (Amarnath facts) में मौजूद कबूतर के जोड़ों का रहस्य
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जब भगवान शिव माता पार्वती को अमर कथा सुना रहे थे. तब भगवान शिव ने माता पार्वती के सामने शर्त रखी थी कि वह ऐसी ही जगह पर उन्हें अमर कहानी ( मोक्ष प्राप्ति) सुनाएंगे जहां पर कोई प्राणी मौजूद ना हो. जिस कारण भगवान शिव माता पार्वती को लेकर अमरनाथ (Amarnath facts) की गुफा में पहुंचे और उन्होंने वहां जाकर माता पार्वती को कथा सुनाई. (Amarnath Facts)
कहते हैं इस दौरान वहां एक कबूतर का जोड़ा भी मौजूद था, जिन्होंने भगवान शिव द्वारा कही गई कथा को सुन लिया. इस दौरान जब भगवान शिव को इस बात का पता लगा कि कबूतर के जोड़े ने यह कथा सुन ली है, तब भगवान शिव काफी क्रोधित हुए और उन्होंने कबूतर के जोड़े को मारने का निर्णय लिया. जिस पर उन कबूतरों ने महादेव से कहा कि यदि वह उन्हें मार देंगे, तो उनकी यह अमर कथा झूठी सिद्ध हो जाएगी. (Amarnath Facts)
कहते हैं तब भगवान शिव ने उस कबूतर के जोड़े को आशीर्वाद दिया कि वह कबूतर का जोड़ा अमरनाथ की गुफा में अमर होकर हमेशा के लिए विराजित रहेगा, तभी से अमरनाथ की गुफा में दो कबूतर पाए जाते हैं. वैज्ञानिक भी अमरनाथ की गुफा में मौजूद इन कबूतरों के जिंदा रहने के पीछे के कारण को अब तक नहीं जान पाए हैं. अमरनाथ की गुफा में जहां ऑक्सीजन की मात्रा ना के बराबर है और वहां किसी भी प्रकार का कोई अन्न मौजूद नहीं है, ऐसे में अमरनाथ की गुफा में कबूतरों का होना किसी चमत्कार से कम नहीं है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अमर होने की वजह से ही कबूतर का जोड़ा अमरनाथ की गुफा में अब तक मौजूद है. (Amarnath Facts)