PAK News: पकिस्तान के बदले तेवर! PM शहबाज ने कहा- 'अब नहीं लड़ सकते कोई जंग...
PAK News: Change of attitude towards Pakistan! PM Shahbaz said- 'Can't fight any war now... PAK News: पकिस्तान के बदले तेवर! PM शहबाज ने कहा- 'अब नहीं लड़ सकते कोई जंग...




Pakistan News :
नया भारत डेस्क : पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में गंभीर आर्थिक संकट के बीच प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत से बातचीत की पेशकश की है। पाक पीएम शहबाज शरीफ ने भारत का नाम लेते हुए मंगलवार (01 अगस्त) को कहा कि, 'युद्ध कोई विकल्प नहीं है। पाक अपने पड़ोसी देश से बात करने के लिए तैयार है।' एक पाकिस्तानी न्यूज़ वेबसाइट के अनुसार, 'इस्लामाबाद में 'पाकिस्तान खनिज शिखर सम्मेलन' को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री शरीफ ने ये टिप्पणी की। उन्होंने कहा, 'हमें किसी से कोई शिकायत नहीं है। हमें अपना ख्याल रखना है। अपने देश का पुनर्निर्माण करना है। यहां तक कि, अपने पड़ोसी के साथ भी, हम बातचीत को तैयार हैं, बशर्ते वे मामलों पर चर्चा करने में गंभीर हों।' (Pakistan News)
आजादी के बाद से तल्ख़ रहे हैं रिश्ते
गौरतलब है कि, भारत-पाकिस्तान के रिश्ते लंबे समय से बेहद खराब रहे हैं। आजादी के बाद से अब तक दोनों देशों ने कई जंग लड़ी है। अब तक तीन युद्ध के साथ-साथ कई छद्म युद्ध होते रहे हैं। वहीं, हाल के वर्षों में रिश्तों की कड़वाहट इस कदर बड़ी कि दोनों देशों के बीच हर तरह की बातचीत बंद हो गई। (Pakistan News)
पाक पीएम बोले- जंग अब कोई विकल्प नहीं
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दोनों देशों के बीच अब आगे कोई जंग न लड़ने की ओर इशारा किया। उन्होंने कहा, 'जंग कोई विकल्प नहीं है। पाकिस्तान एक परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र है। ये एक आक्रामक रूप में नहीं, बल्कि रक्षा उद्देश्यों के लिए हैं। हमने पिछले 75 वर्षों में तीन युद्ध लड़े हैं। जिससे गरीबी, बेरोजगारी और संसाधनों की कमी ही पैदा हुई है।' उन्होंने कहा, जंग कोई समाधान नहीं है। बातचीत ही अंतिम उपाय है। (Pakistan News)
एक तरफ शांति की बात, दूसरी तरफ बढ़ा परमाणु हथियार
पाक पीएम ने अपने संबोधन में एक तरफ जहां शांति की बात की, वहीं अपने परमाणु हथियारों की संख्या में इजाफा करने में पीछे नहीं रहने की बात कही। बता दें, पाक ने बीते एक साल में ही 5 परमाणु हथियार अपने खाते में जोड़ लिए हैं। इसी साल जून में स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) की रिपोर्ट के अनुसार, 'चीन (China) ने पिछले एक साल में 60 परमाणु हथियार बढ़ाए हैं। वहीं, रूस (Russia) ने 12, पाकिस्तान (Pakistan) ने 5, नॉर्थ कोरिया (North Korea) ने 5 और भारत ने 4 हथियार बढ़ाए हैं। रिपोर्ट की मानें तो, पाकिस्तान परमाणु हथियार मामले में भारत से आगे है। उस पर 170 परमाणु हथियार (Nuclear Weapon) हैं, जबकि भारत पर 164 हथियार हैं। (Pakistan News)
'हमारा पड़ोसी समझे...'
पाक पीएम शहबाज़ शरीफ ने आगे कहा, 'लेकिन यह भी उतना ही अहम है कि हमारा पड़ोसी (भारत) समझे कि हम तब तक सामान्य नहीं हो सकते जब तक कि असामान्यताओं को दूर नहीं कर लेते। गंभीर मुद्दों को शांतिपूर्ण और सार्थक चर्चा के जरिये संबोधित नहीं किया जाता।' (Pakistan News)
खनिज भंडार का 'घर', बावजूद खाली हाथ
अपने संबोधन में पाक पीएम ने पाकिस्तान की खस्ता आर्थिक हालत की चर्चा की। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा, कि 'पाकिस्तान 6 ट्रिलियन डॉलर के खनिज भंडार का घर होने के बावजूद लाभ उठाने में विफल रहा है। हम इसके लिए अपने अलावा किसी और को दोषी नहीं ठहरा सकते।' (Pakistan News)