Most Luxurious Trains Of India :Train नहीं Five Star Hotel कहिए इसे! Gym, Bar, Restaurant सब है इसमें, टॉप क्लास सुविधाएं देख कहेंगे, इसके आगे 5 स्टार होटल भी है फेल...
Most Luxurious Trains Of India: Call it a Five Star Hotel, not a train! Gym, Bar, Restaurant everything is there, looking at the top class facilities you will say, there is also a 5 star hotel next to it... Most Luxurious Trains Of India :Train नहीं Five Star Hotel कहिए इसे! Gym, Bar, Restaurant सब है इसमें, टॉप क्लास सुविधाएं देख कहेंगे, इसके आगे 5 स्टार होटल भी है फेल...




Most Luxurious Trains Of India :
नया भारत डेस्क :ट्रेन का सफर केवल परिवहन के साधन तक ही सीमित नहीं रह गया है, बल्कि अब तो ऐसी-ऐसी तकनीकें रेलवे के साथ जुड़ चुकी हैं कि देखने वाला बस हैरान रह जाता है। अब आप यही देख लीजिए हाल ही में वंदे भारत एक्सप्रेस ने जो लोगों को ट्रेन में सफर करने का अनुभव दिया है, वो शायद आपको हवाई जहाज में भी ना मिले। खाने की सुविधा अलग, बैठने की सुविधा के दौरान फैसिलिटी अलग। (Most Luxurious Trains Of India)
लेकिन भारत में कुछ ऐसी ट्रेनें भी हैं, जो इन सबसे एकदम अलग हैं, बता दें इन ट्रेनों को देश की सबसे महंगी ट्रेनों में गिना जाता है। इंसान पटरी पर दौड़ते हुए ही राजा-महाराजाओं वाला फील ले सकता है। और हैरानी बात तो ये है इन ट्रेनों में यात्रा करने की कीमत इतनी है कि इंसान अपने लिए घर, बंगला, गाड़ी सब खरीद सकता है। तो चलिए फिर आपको भारत की सबसे महंगी ट्रेनों से रूबरू कराते हैं। (Most Luxurious Trains Of India)
महाराजा एक्सप्रेस -
आईआरसीटीसी द्वारा संचालित महाराजा एक्सप्रेस भारत की सबसे महंगी ट्रेनों में आती है। ये करीबन 12 जगहों को कवर करती है और अक्टूबर से अप्रैल के बीच तक चलती है। इनमें ज्यादातर स्थान राजस्थान के ही होते हैं। ट्रेन में एक व्यक्ति के लिए डीलक्स केबिन का किराया 4 दिन और 3 रातों के लिए करीबन 2 लाख 80 हजार रुपए है। वहीं अगर आप प्रेजिडेंशियल सुइट बुक करते हैं, तो ये किराया 12,900 डॉलर तक बढ़ जाता है। ट्रेन सितंबर और अप्रैल के महीने में पांच यात्रा कार्यक्रम की लिस्ट लेकर आती है, इसमें शाही परिवार के सदस्यों से मिलना, जयपुर में हाथी पोलो मैच में शामिल होना और खजुराहो मंदिर देखने जैसे अनुभव शामिल होते हैं। (Most Luxurious Trains Of India)
पैलेस ऑन व्हील्स -
शाही राजस्थान की शान, पैलेस ऑन व्हील्स एक बेहतरीन इंटीरियर के साथ पटरी पर 5 सितारा होटल जैसी दिखती है। ये राजस्थान के शाही कल्चर के दर्शन भी कराती है। ट्रेन की शुरुआत 1982 में की गई थी, जिसमें ब्रिटिश काल के शाही डिब्बे थे। इसमें रियासतों के तत्कालीन शासकों के प्राइवेट कोच भी हुआ करते थे। ट्रेन नई दिल्ली से अपनी यात्रा शुरू करती है और जयपुर सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, भरतपुर और आगरा जैसी शहरों को कवर करती है। अगर आप इस शाही यात्रा का अनुभव लेना चाहते हैं, तो जेब में खर्च के लिए 3,63,300 रुपए जरूर रख लें। (Most Luxurious Trains Of India)
रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स -
पैलेस ऑन व्हील्स के बाद भारतीय रेलवे ने इसे साल 2009 में शुरू किया था। लग्जरी ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स की तरह ही राजस्थान के शहरों की यात्रा कराती है। इसकी मदद से पर्यटकों को राजस्थान में 7 दिन और 8 रात दिन घूमने का मौका मिलता है। किराया अन्य लग्जरी ट्रेनों की तुलना में थोड़ा कम है। बता दें, डबल शेयरिंग डीलक्स केबिन का प्रति व्यक्ति किराया 48.828 रुपए है। (Most Luxurious Trains Of India)
द गोल्डन चैरियट -
ये ट्रेन आपको दक्षिण भारत के राज्य जैसे कर्नाटक, गोवा, केरल, तमिलनाडु और पांडिचेरी स्थानों की सैर कराती है। इसमें 7 रातों का टैरिफ 1,82,000 रुपए है, हरे-भरे जंगलों और लुभावने झरनों से ये ट्रेन गुजरती है। सफर करते हुए ना केवल आपको शाही फील आएगा बल्कि अन्य सुविधाओं के साथ आपको स्पा ट्रीटमेंट, रेस्तरां और बार भी मिलेगा।(Most Luxurious Trains Of India)
द डेक्कन ओडिसी -
पैलेस ऑन व्हील्स के मॉडल पर बनी इस ट्रेन को महाराष्ट्र के टूरिज्म को बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू किया गया था। ये मुंबई से शुरू होती है, जिसमें रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, गोवा, औरंगाबाद, अजंता-एलोरा नासिक के साथ 10 लोकप्रिय स्थान भी शामिल हैं। अगर इसके किराए की बात करें तो एक व्यक्ति को डीलक्स केबिन के लिए 4,76,869 रुपए और प्रेसिडेंशियल सुइट के लिए 10,32,450 रुपए देने पड़ते हैं। (Most Luxurious Trains Of India)