Jija Sali Love Story : जवान साली के चक्‍कर में जीजा ने पार की सारी हदें, पत्नी को लगा दोनों का रिश्ता मजाक, फिर जैसे ही सच्चाई सामने आई, होश ही उड़ गये...

Jija Sali Love Story: The brother-in-law crossed all limits in the affair of the young sister-in-law, the wife thought the relationship between the two was a joke, then as soon as the truth came to the fore, she lost her senses... Jija Sali Love Story : जवान साली के चक्‍कर में जीजा ने पार की सारी हदें, पत्नी को लगा दोनों का रिश्ता मजाक, फिर जैसे ही सच्चाई सामने आई, होश ही उड़ गये...

Jija Sali Love Story : जवान साली के चक्‍कर में जीजा ने पार की सारी हदें, पत्नी को लगा दोनों का रिश्ता मजाक, फिर जैसे ही सच्चाई सामने आई, होश ही उड़ गये...
Jija Sali Love Story : जवान साली के चक्‍कर में जीजा ने पार की सारी हदें, पत्नी को लगा दोनों का रिश्ता मजाक, फिर जैसे ही सच्चाई सामने आई, होश ही उड़ गये...

Jija Sali Love Story :

 

नया भारत डेस्क : जीजा और साली के बीच मजाक ये आम बात है। लेकिन, जब बात आगे बढ़ जाए तो घर में क्लेश हो जाता है।  एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें जवान साली के चक्‍कर में जीजा ने हद पार कर दी।  जब इसके बारे में पत्‍नी को पता चला तो उसने अपना सिर पकड़ लिया। उसे गलती का अहसास होने लगा कि आखिर अपनी बहन को व पति को एक सीमा से आगे बढ़ने दिया और इसका खामियाजा भुगतना पड़ा. (Jija Sali Love Story)

हुआ कुछ यूं 2019 में अविनाश की शादी प्रिया से हुई थी। शादी के बाद अविनाश का ससुराल आना-जाना रहता था। इस बीच, उनकी साली और उनके बीच प्रेम संबंध स्‍थापित हो गया। अविनाश की पत्‍नी ने इसे जीजा-साली के बीच का रिश्‍ता मानकर नजरअंदाज करती रहीं। हालांकि, इस आड़ में अविनाश और उसकी साली दूसरा ही खेल खेलती रही। (Jija Sali Love Story)

पत्नी को जीजा साली का रिश्ता मजाक समझना पड़ा भारी

अविनाश का अपनी ही साली के साथ प्रेम परवान चढ़ता रहा। बाद में अविनाश ने अपनी ही साली से शादी रचा ली। बहन के सौतन बनने पर अविनाश की पत्‍नी बिफर उठीं और इसका विरोध किया। इस पर अविनाश ने अंजाम की परवाह किए बगैर पहली पत्‍नी को घर से निकाल दिया। एक बच्‍चे की बेघर मां ने न्‍याय और अधिकार के लिए कोर्ट पहुंच गई। (Jija Sali Love Story)

कोर्ट ने दिया ये आदेश

अविनाश की पहली पत्‍नी का आरोप है कि उनकी बहन से शादी करने के बाद पति अविनाश ने उसके साथ गलत व्यवाहर किया। महिला का आरोप है कि इस संबंध का विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की जाने लगी और एक दिन उन्‍हें घर से निकाल दिया गया। हर तरफ से निराश होकर पीड़िता ने कोर्ट से न्‍याय की गुहार लगाई। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर अविनाश समेत 5 के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है अविनाश और प्रिया दोनों अलग अलग राज्यों के है इसलिए यह केस पेचीदा हो गया है। बता दें कि दोनों का एक बेटा भी है। (Jija Sali Love Story)