Vastu Tips: घर का मंदिर साफ करने के लिए ये दिन होता है सबसे शुभ, वास्तु शास्त्र के अनुसार निर्धारित है ये नियम...
Vastu Tips: This day is the most auspicious day to clean the temple of the house, these rules are prescribed according to Vastu Shastra... Vastu Tips: घर का मंदिर साफ करने के लिए ये दिन होता है सबसे शुभ, वास्तु शास्त्र के अनुसार निर्धारित है ये नियम...




Vastu Tips:
नया भारत डेस्क : घर के पूजा स्थल पर नियमित रूप से लोग पूजा-अर्चना करते हैं. सनातन धर्म-ग्रंथों में मंदिर से जुड़े कई नियम बताए गए हैं, जिसका पालन करना हर इंसान के लिए जरूरी होता है. कहते हैं कि इन नियमों का पालन करने से ना सिर्फ देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त होती है. बल्कि घर में सकारात्मक ऊर्जा का भी संचार होता है जिससे दरिद्रता भी दूर हो जाती है. मंदिर की साफ सफाई से जुड़े कुछ नियम है आइए जानते हैं सुख-समृद्धि के लिए खास नियम. (Vastu Tips)
कब साफ करें पूजा मंदिर
ज्योतिषीय मान्यता के अनुसार, घर में स्थापित पूजा मंदिर की साफ-सफाई शनिवार के दिन जरूर करना चाहिए. मान्यता है कि इस दिन मंदिर की सफाई करने से घर में फैली दरिद्रता दूर हो जाती है. साथ ही पूरे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ने लगता है. (Vastu Tips)
दीपक की सफाई
पूजा घर में रोजाना जलाए जाने वाले दीपक की रोजाना साफ-सफाई करनी चाहिए. इसके साथ ही शनिवार के दिन मंदिर की साफ-सफाई के बाद पूजा-स्थान पर गंगाजल का छिड़काव जरूर करें. ऐसे करने से घर में सकारात्मकता बनी रहती है. (Vastu Tips)
इस दिन ना करें मंदिर की सफाई
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गुरुवार और एकादशी के दिन घर के पूजा-मंदिर की साफ-सफाई ना करें. मान्यता है कि इस दिन पूजा-मंदिर की सफाई करने से देवी-देवता नाराज हो जाते हैं. साथ ही देवी-देवताओं की नाराजगी से घर-परिवार अशांत रहता है. ऐसे में इस बात का जरूर ध्यान रखें. साथ ही ध्यान रखें कि रात के समय घर के पूजा मंदिर की साफ-सफाई नहीं करनी चाहिए. (Vastu Tips)