Cyber Crime: सावधान ! साइबर क्राइम कर रहा लोगों को बरबाद, आपके बच्चे भी हो सकते है शिकार, जाने इसके बचाव के तरीके...

Cyber ​​Crime: Beware! Cyber ​​crime is ruining people, your children can also become victims, know the ways to protect yourself from it... Cyber Crime: सावधान ! साइबर क्राइम कर रहा लोगों को बरबाद, आपके बच्चे भी हो सकते है शिकार, जाने इसके बचाव के तरीके...

Cyber Crime: सावधान ! साइबर क्राइम कर रहा लोगों को बरबाद, आपके बच्चे भी हो सकते है शिकार, जाने इसके बचाव के तरीके...
Cyber Crime: सावधान ! साइबर क्राइम कर रहा लोगों को बरबाद, आपके बच्चे भी हो सकते है शिकार, जाने इसके बचाव के तरीके...

Cyber Crime:

 

नया भारत डेस्क : डिजिटल दौर में इन दिनों साइबर ठगी का शिकार लोग तेजी से हो रहे हैं। अंजान लिंक पर क्लिक करते ही बैंक खाते से पैसे गायब । भोपाल साइबर सेल के पास रोजाना 20 से 25 ऐसे मामले आ रहे हैं। जिसमें लोग ऑनलाइन ठगी की शिकायत लेकर आ रहे हैं। इन शिकायतों में अंजान लिंक पर क्लिक कर ठगी का शिकार होने के मामले ज्यादा हैं।

कार्ड फ्रॉड, यूपीआई फ्रॉड, एप्लीकेशन फ्रॉड, लोन फ्रॉड जैसी तकरीबन हर कैटेगरी में इजाफा देखने को मिल रहा है।जनवरी 2023 से लेकर 20 अक्टूबर 2023 तक भोपाल में साइबर क्राइम के 4 हजार 839 मामलों की शिकायत भोपाल के साइबर सेल को मिली है। जिनमें सिर्फ 39 एफआईआर दर्ज की गई हैं। और 52 अपराधियों को पकड़ा गया है। (Cyber Crime)

4 हजार से ज्यादा हुई शिकायतें

अब सवाल ये उठता है कि 4 हजार से ज्यादा हुई शिकायतों में से सिर्फ 39 ही एफआईआर दर्ज की गई। क्या पुलिस हर मामले पर अलग से कार्रवाई करने से बच रही है ? आपको बता दें कि भोपाल जिले में साइबर ठगों द्वारा ठगी गई राशि 18 करोड़ 13 लाख 35 हजार 705 रुपए है। जिनमें से सिर्फ 30 लाख 36 हजार 230 रुपए की राशि लोगों को वापिस मिली है। 36 लाख 44 हजार 512 रुपए की राशि को बैंक में होल्ड करवा के रखा है। ये पूरी राशि मिलकर भी करोड़ के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई है। (Cyber Crime)

ऐसे में ये सवाल उठना जरूरी है कि साइबर सेल अधिकतर मामलों में कि कारणों से ठगों तक पहुंचने में असफल हो रहा है। सोशल मीडिया पर आने वाले लाखों रुपयों के विज्ञापन के जाल में न फंसे, ज्यादातर विज्ञापन ठगों द्वारा किए जाते हैं। वॉट्सएप पर वर्चुअल नंबर या +44, +1, +27, +92 जैसे नंबरों से शुरू होने वाले नंबर से कॉन्टैक्ट न करें। ये सभी नंबर धोखाधड़ी करने के मकसद से बनाए जाते हैं। आइए अब लेख में समझते हैं कि साइबर क्राइम क्या है और इससे कैसे बचे... (Cyber Crime)

साइबर क्राइम क्या हैं – What is Cyber Crime in Hindi

साइबर क्राइम उस तरह के अपराध होते हैं जो की कंप्युटर के माध्यम से इंटरनेट एवं साइबर स्पेस पर किए जाते हैं, जैसे की अगर हम असल दुनिया मे कोई भी गैर कानूनी कार्य करते हैं तो वह एक प्रकार का अपराध (क्राइम) होता हैं उसी तरह जब इंटरनेट या साइबर स्पेस पर अपराध किए जाते हैं तब उस अपराध को साइबर क्राइम कहा जाता हैं। यह एक ऐसा अपराध होता हैं जिसमे कंप्युटर और इंटरनेट का उपयोग किया जाता हैं और पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होती हैं। (Cyber Crime)

इसके तहत Hacking, Spamming, Data leak, Child Pornography’ जैसे illegal Activities शामिल हैं आसान शब्दों मे समझे तो इंटरनेट कंप्युटर के माध्यम से किसी के Personal Data बिना अनुमति के Access करना और उसका गलत उपयोग करना ही साइबर क्राइम कहलाता हैं। (Cyber Crime)

इन तरीकों से बनाते हैं शिकार

साइबर ठग इतनी तेज गति से आगे बढ़ रहे हैं कि लोगों के बीच कोई भी नई टेक्नोलॉजी आती है, तो ठग उसका इस्तेमाल करते हैं और लोगों को अपना शिकार बना लेते हैं। लेकिन आज के वक्त में ठग सोशल मिडिया पर ग्रुप बनाकर टास्क देना, यूपीआई आईडी पर रुपए डलवाकर नकद रुपए लेना, सोशल मीडिया पर चीजों का फर्जी प्रचार करना, क्रेडिट कार्ड फ्रॉड, रिश्तेदार और दोस्त बनकर फ्रॉड करने जैसे तरीके साइबर ठगों द्वारा आजकल काफी ज्यादा प्रयोग में लाने वाले तरीके हैं। (Cyber Crime)